तकनीकी खामियों की वजह से टला डीडीए हाउसिंग स्कीम के ड्रॉ का ट्रायल रन

डीडीए की हाउसिंग स्कीम 2014 के लिए आज होने वाला ट्रायल रन तकनीकी खामियों की वजह से टाल दिया गया है। अगली तारीख की घोषणा डीडीए ने अभी नहीं की है।

फाइल फोटो

डीडीए की हाउसिंग स्कीम 2014 के लिए आज होने वाला ट्रायल रन तकनीकी खामियों की वजह से टाल दिया गया है। अगली तारीख की घोषणा डीडीए ने अभी नहीं की है।

इससे पहले आज ड्रॉ का ट्रायल रन होने के बाद यह उम्मीद जताई जा रही थी कि डीडीए 11 नवंबर को ड्रॉ निकाले जाएंगे। लेकिन ड्रॉ का ट्रायल रन टलने से यह उम्मीद जताई जा रही है कि 11 नवंबर को होने वाला ड्रॉ टल सकता है।

ट्रायल करना इसलिए भी जरूरी था, क्योंकि यह पहली बार लाइव टेलीकास्ट किया जाना है। अगर इसमें कोई गड़बड़ी होती है तो बड़ी समस्या आ सकती है। 25 हजार से ज्यादा फ्लैटों की स्कीम में इस बार करीब दस लाख लोगों ने फॉर्म भरे हैं।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सपाट कारोबार; निफ्टी 22,200 के करीब, ऑटो, बैंक में बिकवाली
2 Brokerage View: भारती एयरटेल, JK सीमेंट और सीमेंस पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
3 अमेरिका-चीन में तेज होगा ट्रेड वॉर! बाइडेन ने चीन के सामानों पर लगाया भारी टैक्‍स; EVs पर टैरिफ 100%, बाकी प्रोडक्‍ट्स पर कितना?
4 इसी साल शुरू होगा जेवर एयरपोर्ट; दिल्ली-नोएडा वाले कैसे पकड़ेंगे फ्लाइट, बिछ रहा है कनेक्टिविटी का जाल