वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में हुआ दिल्ली गैंग रेप का ज़िक्र

इंटरनेशन मॉनिटरी फंड यानी आईएमएफ़ की प्रमुख क्रिस्टीन ने दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में अपने भाषण के दौरान दिल्ली गैंग रेप पीड़िता के प्रति संवेदना जताई।

इंटरनेशन मॉनिटरी फंड यानी आईएमएफ़ की प्रमुख क्रिस्टीन ने दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में अपने भाषण के दौरान दिल्ली गैंग रेप पीड़िता के प्रति संवेदना जताई और कहा कि गैंगरेप पीड़िता को न्याय मिलना चाहिए।

इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी लड़की मलाला यूसुफज़ई का जिक्र भी किया जिसे लड़कियों की पढ़ाई के लिए आवाज़ उठाने पर तालिबानी हमलावर ने गोली मारी थी। उन्होंने कहा कि सिर्फ इकोनॉमी बेहतर होने से खुशहाली नहीं आएगी इसके लिए महिलाओं को बराबरी का दर्जा भी दिया जाए। उन्होंने कहा कि जेंडर इक्वालिटी पर ध्यान देने की जरूरत है। जब महिलाएं तरक्की करती है तो उनका देश भी तरक्की करता है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
2 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?