देश में प्रति व्यक्ति आय के मामले में दिल्ली शीर्ष पर

2012-13 में दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय 2.01 लाख रुपये सालाना पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्तवर्ष में 1.73 लाख रुपये थी। यह राष्ट्रीय औसत का तीन गुना तथा देश में सबसे ज्यादा है।

देश में प्रति व्यक्ति आय के मामले में राजधानी दिल्ली शीर्ष पर है। 2012-13 में दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय 2.01 लाख रुपये सालाना पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्तवर्ष में 1.73 लाख रुपये थी। यह राष्ट्रीय औसत का तीन गुना तथा देश में सबसे ज्यादा है।

दिल्ली सरकार के सांख्यिकी आंकड़ों के अनुसार मौजूदा मूल्य पर मुद्रास्फीति को शामिल किए बिना दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय 2,01,083 रुपये पर पहुंच गई। 2011-12 में यह 1,73,686 रुपये थी यानी एक साल में दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय 27,397 रुपये बढ़ी। प्रति व्यक्ति आय का राष्ट्रीय औसत 61,564 रुपये है।

मुख्यमंत्री शीला दीक्षित द्वारा जारी सांख्यिकी पुस्तिका के अनुसार 2012-13 में दिल्ली की सड़कों पर 3.36 लाख नए वाहन उतरे। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये आर्थिक आंकड़े दिल्ली की समृद्धि तथा मजबूत आर्थिक स्थिति को दर्शाते हैं। आंकड़ों के अनुसार 31 दिसंबर, 2012 तक दिल्ली में मोबाइल फोन कनेक्शनों सहित कुल 4.28 करोड़ सक्रिय टेलीफोन कनेक्शन थे।

दिल्ली में मोबाइल फोन का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ रहा है। यहां 1.70 करोड़ की आबादी पर मोबाइल कनेक्शनों की संख्या 3.98 करोड़ है, यानी दिल्ली में हर व्यक्ति के पास कम से कम दो मोबाइल कनेक्शन हैं। 2010-11 तक दिल्ली में मोबाइल कनेक्शनों की संख्या 2.82 करोड़ थी, जो 31 दिसंबर, 2012 तक बढ़कर 3.98 करोड़ पर पहुंच गई। राजधानी में फिक्स्ड लाइन फोन कनेक्शनों की संख्या 29.49 लाख आंकी गई है।

आंकड़ों के अनुसार 2012-13 में दिल्ली में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 44.64 लाख पर पहुंच गई है। इसी तरह दिल्ली में प्रति व्यक्ति पानी की दैनिक खपत 49 गैलन रही है। 31 दिसंबर, 2012 तक दिल्ली में कुल 940 अस्पताल थे।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?