दिल्ली मेट्रो ने 21 मीटर ऊंचा पुल बनाया

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने मेट्रो के निर्माण में एक अनूठी उपलब्धि हासिल करते हुए जमीन से 21 मीटर ऊंचा पुल बनाया है।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने मेट्रो के निर्माण में एक अनूठी उपलब्धि हासिल करते हुए जमीन से 21 मीटर ऊंचा पुल बनाया है। यह पुल कड़कड़डूमा मेट्रो स्टेशन पर मौजूदा मेट्रो लाइन के भी ऊपर से गुजरने वाली लाइन का हिस्सा है। डीएमआरसी के एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली मेट्रो में ऐसा काम पहली बार हुआ है। हालांकि मेट्रो के तीसरे चरण की परियोजना में ऐसे और पुल बनाने प्रस्तावित हैं। इस तरह के चार और पुल प्रस्तावित हैं।

नेताजी सुभाष प्लेस में मजलिस पार्क-शिव विहार गलियारे का पुल रिठाला-दिलशाद गार्डन की मौजूदा लाइन के ऊपर होगा। इस गलियारे के तहत धौलाकुआं में एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर, मयूर विहार में द्वारका सेक्टर 21- नोएडा सिटी सेंटर लाइन पर तथा आनंद विहार में यमुना बैंक-वैशाली लाइन के ऊपर पुल होगा।

अधिकारी ने कहा कि कड़कड़डूमा मेट्रो स्टेशन पर मौजूदा लाइन के ऊपर लाइन बनाना मेट्रो के अभियंताओं के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण रहा।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 GIFT निफ्टी में तेजी; 22,380 के करीब कर रहा कारोबार; इंफोसिस, JK सीमेंट, आयशर मोटर्स पर फोकस
2 भारतीय बाजारों के लिए शानदार ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रखें
3 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे