आज से महंगी हो गई दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग, जानिये नई दरें

दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) ने पार्किंग शुल्क में वृद्धि कर दी है. नईं दरें आगामी एक मई से लागू हो गई हैं. डीएमआरसी की ओर से बुधवार को जारी नई पार्किंग दरों के अनुसार पहले छह घंटे के लिए चार पहिया वाहनों का पार्किंग शुल्क 20 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया गया है. वहीं, इस श्रेणी में दो पहिया वाहनों का पार्किंग शुल्क 10 रुपये से बढ़ाकर 15 रुपये और साइकिल के लिए तीन रुपये से बढ़ाकर पांच रुपये कर दिया गया है.

मेट्रो स्टेशन पर पार्किंग की नई दरें 1 मई से लागू हो गई हैं.

दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) ने पार्किंग शुल्क में वृद्धि कर दी है. नईं दरें आगामी एक मई से लागू हो गई हैं. डीएमआरसी की ओर से बुधवार को जारी नई पार्किंग दरों के अनुसार पहले छह घंटे के लिए चार पहिया वाहनों का पार्किंग शुल्क 20 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया गया है. वहीं, इस श्रेणी में दो पहिया वाहनों का पार्किंग शुल्क 10 रुपये से बढ़ाकर 15 रुपये और साइकिल के लिए तीन रुपये से बढ़ाकर पांच रुपये कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें :  इंडसइंड बैंक के ग्राहकों के लिए मेट्रो प्लस कार्ड जारी किया गया

दूसरी श्रेणी में छह से 12 घंटे तक मेट्रो की पार्किंग में चार पहिया वाहन खड़ा करने पर 30 रुपये की जगह अब 50 रुपये, दो पहिया वाहनों के लिए 15 रुपये की जगह 25 रुपये और साइकिल पर चार रुपये की जगह पांच रुपये पार्किंग शुल्क लगेगा.

तीसरी श्रेणी में 12 घंटे से अधिक समय तक चार पहिया वाहन खड़ा करने पर पार्किंग शुल्क 40 रुपये से बढ़ाकर 60 रुपये, दो पहिया वाहन के लिये 20 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये और साइकिल के लिये पांच रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया गया है. नई पार्किंग दरों में मासिक शुल्क भी शामिल है. इसके तहत चार पहिया वाहनों के लिए मासिक पार्किंग शुल्क एक हजार रुपये से बढ़ाकर 1200 रुपये, दो पहिया वाहनों के लिये 475 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये और साइकिल के लिये 45 रुपये से बढ़ाकर 70 रुपये कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें :  पिंक लाइन के जरिए मेट्रो नेटवर्क से जुड़ेंगे डीयू के उत्तरी और दक्षिण परिसर

मेट्रो की पार्किंग में रात के समय वाहन खड़ा करना भी अब मंहगा हो जाएगा. रात को 12 बजे से सुबह पांच बजे तक चार पहिया वाहन खड़ा करने पर पार्किंग शुल्क 40 रुपये से बढ़ाकर 60 रुपये, दो पहिया वाहन के लिए 20 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये और साइकिल के लिये पांच रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया गया है.

VIDEO : मेट्रो पार्किंग का बढ़ेगा किराया



डीएमआरसी की ओर से स्पष्ट किया गया है कि पार्किंग शुल्क में बदलाव पांच साल बाद किया गया है. मेट्रो का दावा है कि पार्किंग शुल्क में इजाफे के बाद भी अन्य स्थानीय निकायों के पार्किंग शुल्क की तुलना में मेट्रो की पार्किंग अभी भी सबसे सस्ती है. 

(इनपुट : भाषा)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा
2 अप्रैल में नॉन-वेज थाली हुई सस्ती, पर वेज थाली के बढ़े दाम, जानिए वजह!
3 50 दिन बाद जेल से बाहर निकले CM अरविंद केजरीवाल, 1 जून तक के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दी है जमानत