ऑनलाइन शॉपिंग में दिल्ली सबसे आगे : सर्वे

एसोचैम की एक अध्ययन रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में एक साल पहले की तुलना में ऑनलाइन शॉपिंग का रुझान 67 प्रतिशत ऊंचा रहा, जो अन्य शहरों की तुलना में सबसे अधिक है।

देश में ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते आकर्षण के बीच इस मामले में दिल्ली सबसे आगे है। दिल्ली में एक साल पहले की तुलना में ऑनलाइन शॉपिंग का रुझान 67 प्रतिशत ऊंचा रहा, जो अन्य शहरों की तुलना में सबसे अधिक है।

उद्योग मंडल एसोचैम की एक अध्ययन रिपोर्ट में यह निष्कर्ष सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में ऑनलाइन शॉपिंग के रुझान में सालाना आधार पर 67 प्रतिशत वृद्धि हुई, जबकि पिछले साल यह 58 प्रतिशत थी।

सर्वे में दिल्ली के बाद मुंबई (60 प्रतिशत), अहमदाबाद (52 प्रतिशत) और बेंगलुरु (50 प्रतिशत) का स्थान है। सर्वेक्षण में प्रमुख शहरों के 3,500 लोगों से बातचीत की गई।

एसोचैम महासचिव डीएस रावत ने ऑनलाइन खरीदारी के बढ़ते चलन के बारे में कहा कि सड़कों और बाजारों में बढ़ती भीड़, महंगा होता पेट्रोल, डीजल और रोजमर्रा की भाग दौड़ भरी जिंदगी के बीच मॉल अथवा बाजारों में जाने के लिए समय निकालना मुश्किल हो गया है।

अध्ययन के अनुसार कुल ऑनलाइन बिक्री में 20 से 25 प्रतिशत बिक्री मोबाइल और टैबलेट के जरिये हो रही है, जबकि ऐसे कुल बिक्री कारोबार में पिछले साल के मुकाबले 10 से 15 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा