24 अरब डॉलर में बिककर प्राइवेट कंपनी हो जाएगी डेल

कंप्यूटर कंपनी डेल के संस्थापक और सीईओ माइकल डेल तथा प्रौद्योगिकी निवेश कंपनी सिल्वर लेक, डेल के सभी बाकी शेयर खरीदकर इसे निजी कंपनी बनाएंगे। यह सौदा लगभग 24.4 अरब डॉलर का होगा।

कंप्यूटर कंपनी डेल के संस्थापक, मुख्य कार्याधिकारी माइकल डेल तथा प्रौद्योगिकी निवेश कंपनी सिल्वर लेक, डेल के सभी बाकी शेयर खरीदकर इसे निजी (प्राइवेट) कंपनी बनाएंगे। यह सौदा लगभग 24.4 अरब डॉलर का होगा।

डेल द्वारा जारी बयान के अनुसार, खरीदार डेल के उन सभी शेयरों को खरीदेंगे, जो कि फिलहाल माइकल डेल या प्रबंधन के कुछ और सदस्यों के पास नहीं हैं।

बयान में कहा गया है कि समझौते की शर्तों के तहत डेल के शेयरधारक हर शेयर के लिए 13.65 डॉलर नकद पाएंगे। डेल ने कहा, मेरा मानना है कि इस सौदे से डेल, हमारे ग्राहकों और टीम सदस्यों के लिए नए अध्याय की शुरुआत होगी। इस सौदे के वित्तवर्ष 2014 की दूसरी तिमाही के आखिर तक पूरा होने की उम्मीद है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सुशील मोदी का 72 साल की उम्र में निधन, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
2 बिहार के पूर्व डिप्‍टी CM सुशील मोदी का दिल्‍ली के एम्‍स में निधन, कैंसर से जूझ रहे थे BJP लीडर
3 गेट्स फाउंडेशन के को-चेयरपर्सन पद से मेलिंडा गेट्स का इस्‍तीफा, 7 जून को होगा आखिरी दिन
4 मुंबई घाटकोपर हादसा: आंधी में गिरे होर्डिंग के नीचे दबकर 8 की मौत, डिप्‍टी CM ने दिए जांच के आदेश