RBI के पूर्व गवर्नर ने कहा, नोटबंदी से कालेधन, भ्रष्टाचार पर खास असर नहीं

भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर वाईवी रेड्डी ने शनिवार को कहा कि नोटबंदी का कालेधन और भ्रष्टाचार पर काफी मामूली असर पड़ा है. रेड्डी ने कहा कि नोटबंदी अभियान से एक नई पीढ़ी की डिजिटल अर्थव्यवस्था सामने आ रही है. यह इस अभियान के आकस्मिक प्रभाव स्वरूप हुआ है.

फाइल फोटो

भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर वाईवी रेड्डी ने शनिवार को कहा कि नोटबंदी का कालेधन और भ्रष्टाचार पर काफी मामूली असर पड़ा है. रेड्डी ने कहा कि नोटबंदी अभियान से एक नई पीढ़ी की डिजिटल अर्थव्यवस्था सामने आ रही है. यह इस अभियान के आकस्मिक प्रभाव स्वरूप हुआ है.

रेड्डी ने हैदराबाद विश्वविद्यालय में एक व्याख्यान में कहा, 'अभी तक उपलब्ध आंकड़ों से पता चलता है कि नोटबंदी का लघु अवधि का आर्थिक प्रभाव काफी सीमित है. वहीं कालेधन और भ्रष्टाचार पर भी इसका सीधा असर सीमित है.' उन्होंने कहा कि 8 नवंबर, 2016 को नोटबंदी की घोषणा के बाद डिजिटलीकरण में कई गुना का इजाफा हुआ है. उसके बाद बजट में जो प्रावधान किए गए हैं उनसे टैक्स प्रशासन के नियामकीय अधिकार बढ़े हैं.

रेड्डी ने कहा, 'आपने ऐसी स्थिति देखी है, जिसमें एक अरब लोगों को दो महीने तक उनकी कोई गलती नहीं होने के बावजूद असुविधा दी गई. देश में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. निर्दोष लोगों को हुए सामूहिक नुकसान के बावजूद जनता चुप रही.' उन्होंने कहा कि डिजिटलीकरण के कुछ जोखिम भी हैं, जिसमें काफी ऊंची सतर्कता बरतने की जरूरत है. बैंकिंग क्षेत्र के डूबे कर्ज पर उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में सरकार को सिर्फ पूंजी नहीं डालनी चाहिए, क्योंकि इससे निजी शेयरधारकों को अप्रत्याशित लाभ होता है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; ऑयल एंड गैस, ऑटो में बढ़त
2 Pesky Calls: अनचाही कॉल्स पर नई गाइडलाइंस तैयार! कंपनियों से लेकर एजेंट तक सब पर होगी कार्रवाई
3 Heatwave Alert: दिल्‍ली समेत उत्तर भारत में अगले 3 दिन पड़ेगी भयंकर गर्मी, लू का अलर्ट! जानिए क्‍या करें, क्‍या न करें
4 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
5 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग