देना बैंक ने होम लोन पर ब्याज दर कम की, क्या आपका होमलोन इस रकम से अधिक है?

बैंक ने एक बयान में कहा कि 75 लाख रुपये तक के कर्ज पर कोष की सीमांत लागत आधारित (एमसीएलआर) सालाना ब्याज 8.60 प्रतिशत होगा.

देना बैंक का होम लोन सस्ता (प्रतीकात्मक फोटो)

सार्वजनिक क्षेत्र के देना बैंक ने 30 लाख रुपये से लेकर 75 लाख रपये तक के आवास कर्ज पर ब्याज दर में 0.05 प्रतिशत तक की कटौती की है.

बैंक ने 75 लाख रुपये से अधिक के कर्ज पर 0.10 प्रतिशत तक की कटौती की हैं. बैंक ने एक बयान में कहा कि 75 लाख रुपये तक के कर्ज पर कोष की सीमांत लागत आधारित (एमसीएलआर) सालाना ब्याज 8.60 प्रतिशत होगा. इसके अलावा 75 लाख रुपये तक के कर्ज पर ब्याज 8.70 प्रतिशत होगा.

इस महीने आरबीआई ने मौद्रिक नीति की समीक्षा पेश की तो उसने रेपो रेट, रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया यानी दरें पहले की तरह ही समान रखीं लेकिन आरबीआई ने होम लोन पर स्टैंडर्ड एसेट प्रोविजन कम किए और साथ ही रिस्क वेटेड प्रोविजन (जोखिम भारांश) घटा दिया. 

केंद्रीय बैंक ने व्यक्तिगत आवास कर्ज पर मानक संपत्ति प्रावधान घटाकर 0.25 प्रतिशत कर दिया और साथ ही ऐसे कर्ज पर जोखिम भारांश को भी कम किया जिससे होम लोन सस्ता होने का रास्ता खुला है. नए फैसले के मुताबिक, 75 लाख रुपये से अधिक के होम लोन के लिये रिस्क वेटेज 75 प्रतिशत से घटाकर 50 प्रतिशत किया गया है. साथ ही 30 लाख रुपये से 75 लाख रुपये के बीच के कर्ज के लिये 35 प्रतिशत रिस्क वेटेज के साथ 80 प्रतिशत एकल एलटीवी अनुपात स्लैब पेश किया गया है. एलटीवी रेशिय़ो का आशय कर्ज का खरीदी गयी संपत्ति के मूल्य के अनुपात से है.

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा