अकासा एयर पर DGCA ने की कड़ी कार्रवाई, पायलटों की ट्रेनिंग में गड़बड़ी पर दो अधिकारियों को किया निलंबित

डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशन और डायरेक्टर ऑफ ट्रेनिंग को निलंबित करने का आदेश दिया है, इन दोनों अधिकारियों पर पायलटों की ट्रेनिंग में गड़बड़ी का आरोप

Source: Twitter/AkasaAir

DGCA यानी नागरिक विमानन महानिदेशालय ने अकासा एयर पर कड़ी कार्रवाई की है. एविएशन रेगुलेटर ने एयरलाइन के दो अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया है. ये निलंबन 6 महीने के लिए होगा. इन दोनों अधिकारियों पर पायलटों की ट्रेनिंग में गड़बड़ी का आरोप है.

DGCA का मानना है कि ये दोनों अधिकारी नागरिक उड्डयन के कंप्लायंस का पालन सुनिश्चित करने में नाकाम रहे हैं. रेगुलेटर ने एयरलाइन को इन दोनो भूमिकाओं के लिए दूसरे अधिकारी नियुक्त करने की सलाह भी दी है.

NDTV प्रॉफिट ने DGCA के आदेश पत्र को देखा है, जिसके अनुसार एयरलाइन से जुड़े दो वरिष्ठ अधिकारी, प्रशिक्षण निदेशक नीरज भाटिया और उड़ान संचालन निदेशक फ्लॉयड ग्रेशियस नागरिक उड्डयन कंप्लायंस का पालन सुनिश्चित कराने में नाकाम पाए गए.

ये कार्रवाई तब हुई जब रेगुलेटर ने 7 अक्टूबर को अकासा की मुंबई फैसिलिटी का ऑडिट किया और पाया कि RNP (रिक्वायर्ड नेविगेशन परफॉर्मेंस) का प्रशिक्षण उन सिमुलेटरों पर दिया जा रहा था, जो इसके लायक नहीं हैं.

RNP प्रशिक्षण पायलटों को विमान नेविगेट करना सिखाता है. रेगुलेटर ने कहा, ' GPS का इस्तेमाल करते हुए हवाई क्षेत्र में सटीकता के लिए सटीक नेविगेशन जरूरी है. जांच में पाया कि इसकी ट्रेंनिंग से संबंधित गलतियां बार-बार की गई हैं.'

NDTV प्रॉफिट के सवालों का जवाब देते हुए एयरलाइन ने इस खबर की पुष्टि की है. 'अकासा एयर को DGCA से 27 दिसंबर 2024 का एक ऑर्डर मिला है. हम DGCA के साथ काम करना जारी रखेंगे और आदेशानुसार सभी नियमों का पालन करेंगे. यात्रियों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है और हम लगातार सुरक्षा के उच्चतम मानकों को आगे बढ़ाने का प्रयास करते हैं.'

राकेश झुनझुनवाला परिवार के निवेश से खड़ी भारत की सबसे युवा एयरलाइनों में से एक अकासा उड़ान भर रही है. कुछ समय से एयरलाइन दिक्कतों से जूझ रही है. हाल ही में DGCA ने अकासा एयर को दूसरा कारण बताओ नोटिस दिया था, जिसमें ऑपरेशन नियमों को सही से नहीं मानने पर जवाब मांगा गया था. SNV एविएशन के सब्मिशन में पाया कि एयरलाइन ने ऑपरेशन मैनुअल को छे महीने से ज्यादा समय से अपडेट नहीं किया है. ये देरी नागरिक उड्डयन कंप्लायंस के हिसाब से नियमों का उल्लंघन है.

Also Read: अकासा एयर की फ्लाइट में परोरसा 'एक्सपायर' हुआ खाना, यात्रियों ने की शिकायत, तो मिला ये जवाब