डिआजियो ने यूनाइटेड स्प्रिट्स के 472 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे

शराब बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी डिआजिओ ने विजय माल्या की अगुवाई वाली कंपनी यूनाइटेड स्पिट्स में लगभग 472 करोड़ रुपये के 19 लाख से अधिक शेयर अधिग्रहण किया है।

विजय माल्या का फाइल फोटो

शराब बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी डिआजिओ ने विजय माल्या की अगुवाई वाली कंपनी यूनाइटेड स्पिट्स में लगभग 472 करोड़ रुपये के 19 लाख से अधिक शेयर अधिग्रहण किया है। कंपनी यूनाइटेड स्प्रिट्स में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदने की प्रक्रिया में है।

शेयर बाजारों में उपलब्ध सूचना के अनुसार डिआजिओ की पूर्ण अनुषंगी रिले बीवी ने यूनाइटेड स्प्रिट्स के 19,67,940 शेयर खरीदे हैं। शेयर 2,400 रुपये प्रति इक्विटी के भाव पर प्राप्त किए गए। इस प्रकार कंपनी ने शेयर के लिए कुल 472.31 करोड़ रुपये का भुगतान किया। इस बीच, विदेशी फंड हाउस मोर्गन स्टेनले एशिया (सिंगापुर) ने खुले बाजार के जरिये यूनाइटेड स्प्रिट्स में 943 करोड़ रुपये मूल्य के 39 लाख शेयर बेचा है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 फ्लिपकार्ट का IPO कब आएगा, जानिए वॉलमार्ट के CEO ने क्या कहा
2 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
3 मासूम लवली को मिला अदाणी फाउंडेशन का सहारा, गौतम अदाणी ने ली पढ़ाई और इलाज की जिम्‍मेदारी
4 Market Closing: लगातार दूसरे दिन तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद, अधिकतर सेक्टर चढ़े