दुनिया भर में उबर टैक्सी सर्विस को टक्कर देगी चीन की दीदी

चीन की ऐप आधारित टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी दीदी वैश्विक विस्तार के लिए विदेशों में स्थानीय कंपनियों के साथ गठबंधन करने जा रही है। कंपनी के संस्थापक ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

प्रतीकात्मक तस्वीर

चीन की ऐप आधारित टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी दीदी वैश्विक विस्तार के लिए विदेशों में स्थानीय कंपनियों के साथ गठबंधन करने जा रही है। कंपनी के संस्थापक ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

दीदी के संस्थापक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेंग वेई ने बीजिंग में जीएमआईसी टेक कांफ्रेंस के दौरान कहा, 'परिवहन सेवा की मांग विभिन्न बाजारों के आधार पर अलग-अलग होती हैं और स्थानीय कंपनियां इन मांगों की पूर्ति करने में बेहतर स्थिति में होती हैं।'

चेंग ने कहा, 'जब हम चीन से बाहर निकलेंगे, तो हम अपने साझेदारों के साथ प्रौद्योगिकी क्षमता को साझा करेंगे, ताकि परिवहन सेवाओं को और सक्षम किया जा सके।'

दुनिया के 400 शहरों में सेवाएं देनेवाली कंपनी उबर से उलट दीदी ने अमेरिका में उबर के स्थानीय प्रतिद्वंद्वी लिफ्ट में निवेश किया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Ians/Xinhua
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?