डीजल के दाम में प्रति लिटर 90 पैसे की बढ़ोतरी

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने शुक्रवार की मध्यरात्रि से डीजल की कीमतों में प्रति लिटर 90 पैसे की बढ़ोतरी करेगी। यह जानकारी कंपनी ने शुक्रवार को दी। इस राशि में कर शामिल नहीं है।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने शुक्रवार की मध्यरात्रि से डीजल की कीमतों में प्रति लिटर 90 पैसे की बढ़ोतरी करेगी। यह जानकारी कंपनी ने शुक्रवार को दी। इस राशि में कर शामिल नहीं है।

आईओसी ने दो महीने के अंतराल के बाद डीजल के दाम में बढ़ोतरी की है।

आईओसी ने कहा कि कीमत में प्रति लिटर 0.90 रुपये की बढ़ोतरी में अप्रैल और मई की बढ़ोतरी को शामिल किया जाएगा।

कंपनी ने बयान में कहा, "आईओसी ने डीजल की खुदरा बिक्री की कीमतों में 10 मई की मध्यरात्रि से प्रति लिटर 0.90 रुपये बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसमें वैट शामिल नहीं है। इसमें अप्रैल और मई 2013 की बढ़ोतरी शामिल है।"

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
2 Mahindra & Mahindra का एकमात्र फोकस SUVs पर: अनीश शाह
3 दिल्ली हाई कोर्ट से SpiceJet को राहत, 270 करोड़ रुपये रिफंड करने का फैसला पलटा
4 क्विक डिलीवरी सेक्टर में कंपटीशन तेज करेगी ब्लिंकिट; इंस्टामार्ट और जेप्टो के इलाके में पहुंच बनाने की बड़ी योजना