Petrol Diesel Price: लगातार पांचवें दिन नहीं बढ़ी कीमत, जानें आपके शहर में आज क्या है कीमत

तेल कंपनियों ने लगातार पांचवें दिन ग्राहकों को राहत दी है. आज भी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.84 रुपये और डीजल की कीमत 89.87 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.83  रुपये व डीजल की कीमत 97.45 रुपये प्रति लीटर है.

जानें आपके शहर में क्या पेट्रोल-डीजल की कीमत. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तेल कीमतों में आज भी कोई इजाफा नहीं हुआ है. लगातार पांचवें दिन सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है. इससे पहले शनिवार को पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली थी. बीते शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 29 से 30 पैसे तक की बढ़ोतरी की गई थी. इसके बाद से पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर हैं.

दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 101.84 रुपये वहीं, डीजल की कीमत 89.87 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल 107.83 व डीजल 97.45 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल 102.08 व डीजल 93.02 रुपये लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल 102.49 रुपये लीटर व डीजल 94.39 रुपये लीटर है.

महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत

शहर    डीजल    पेट्रोल
दिल्ली    89.87     101.84
मुंबई    97.45    107.83 
कोलकाता    93.02    102.08  
चेन्नई    94.39    102.49

(पेट्रोल-डीजल की कीमत रुपये प्रति लीटर में है।) 

यहां 100 रुपये के पार पेट्रोल की कीमत

मध्यप्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल 100 रुपये से ऊपर की कीमत पर बिक रहा है. वहीं, मुंबई, हैदराबाद और बंगलूरू में पेट्रोल कई दिनों से 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े के पार बिक रहा है.

चेक करें अपने शहर में तेल के रेट

देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. ये नई कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे से देश के हर पेट्रोल पंप पर लागू हो जाती हैं. आप एक SMS के जरिए हर रोज अपने फोन से ही नई कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आपको इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर 'RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड' यह SMS भेजना होगा. अपने इलाके का RSP कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार मिक्स होकर बंद; निफ्टी 22,500 के करीब, मेटल, PSU बैंक चढ़े