‘गार’ पर अंतिम दिशानिर्देश इस महीने के अंत तक : चिदंबरम

वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि सामान्य कर परिवर्जन रोधी नियमों (गार) के क्रियान्वयन के बारे में आयकर विभाग इस महीने के अंत तक अंतिम दिशानिर्देश जारी कर देगा।

वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि सामान्य कर परिवर्जन रोधी नियमों (गार) के क्रियान्वयन के बारे में आयकर विभाग इस महीने के अंत तक अंतिम दिशानिर्देश जारी कर देगा।

आयकर विभाग द्वारा जारी दिशानिर्देश कर विशेषज्ञ पार्थसारथी शोम की अध्यक्षता वाली समिति की सिफारिशों पर आधारित होंगे। समिति ने अपनी अंतिम रिपोर्ट वित्त मंत्री को सौंपी दी है।

चिदंबरम ने कहा ‘मेरा मानना है कि शोम समिति की अंतिम रिपोर्ट पर हम अगले 10 दिन में अपने विचार तय कर लेंगे। उसके बाद दूसरे चरण में गार के अंतिम दिशानिर्देश जारी करने में और 10 दिन का समय लग सकता है, क्योंकि कानून मंत्रालय से इनकी जांच परख करानी होगी।

वित्त मंत्री ने कहा ‘फिलहाल में यही कहना चाहूंगा कि पहले और दूसरे चरण का काम इस महीने के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।’ उन्होंने कहा कि मंत्रालय पहले गार रिपोर्ट को अंतिम रूप देगा और उसके बाद इस बात पर विचार किया जाएगा कि क्या इसके लिए आयकर अधिनियम में संशोधन की आवश्यकता है।

चिदंबरम ने कहा ‘तीसरा चरण यानी यदि आयकर कानून में संशोधन जरूरी हुआ तो, मुझे लगता है कि इसमें लंबा समय लग सकता है क्योंकि इसे फिर मंत्रिमंडल के पास भेजना होगा और कानून में संशोधन करना होगा।’ शोम समिति ने अपनी मसौदा रिपोर्ट में विवादास्पद कर प्रावधान को तीन साल (अप्रैल 2016) तक टालने और प्रतिभूतियों के हस्तांतरण पर पूंजीगत लाभकर समाप्त करने की सिफारिश की है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 फ्लिपकार्ट का IPO कब आएगा, जानिए वॉलमार्ट के CEO ने क्या कहा
2 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
3 मासूम लवली को मिला अदाणी फाउंडेशन का सहारा, गौतम अदाणी ने ली पढ़ाई और इलाज की जिम्‍मेदारी
4 Market Closing: लगातार दूसरे दिन तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद, अधिकतर सेक्टर चढ़े