इंडिगो, स्पाइसजेट और जेट एयरवेज किरायों में दे रहे छूट का ऑफर

अगर हवाई यात्रा करने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. इंडिगो, स्पाइसजेट और जेट एयरवेज एयरलाइंस यात्रियों को टिकटों में आकर्षक छूट दे रही हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर

अगर हवाई यात्रा करने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. इंडिगो, स्पाइसजेट और जेट एयरवेज एयरलाइंस यात्रियों को टिकटों में आकर्षक छूट दे रही हैं.

इंडिगो 14 दिसंबर 2016 से अक्टूबर 2017 तक यात्रा करने पर टैक्स सहित 799 रुपए की टिकट का ऑफर दे रही है. यह ऑफर चुनिंदा घरेलू रूटों के लिए है, जैसे कोयंबटूर-चेन्नई. बेंगलुरु-हैदराबाद रूट पर टिकट 999 रुपए से शुरू होती है और दिल्ली-जयपुर की टिकट 1041 रुपए से शुरू होती है.

स्पाइसजेट ‘स्पाइसी एनुअल सेल’ ऑफर के तहत कुछ चुनिंदा घरेलू रूट पर 737 रुपए में टिकट दे रही है. इसके तहत 9 जनवरी से 28 अक्टूबर 2017 तक यात्रा कर सकते हैं.

जेट एयरवेज भी चुनिंदा घरेलू हवाई रूट पर न्यूनतम 899 रुपये में टिकट दे रही है. इसके तहत बुकिंग की तारीख से 15 दिनों तक की यात्रा के लिए इकॉनमी क्लास के हवाई टिकट बुक कराए जा सकेंगे. इसमें सभी टैक्स भी शामिल होंगे. इन टिकटों की बुकिंग दो दिसंबर मध्य रात्रि तक करवाई जा सकती है. जेट एयरवेज के ऑफर के तहत यात्रियों को पहले आओ पहले पाओ के तहत टिकट दिया जाएगा यानी जो पहले टिकट बुक कराएगा उसे पहले लाभ मिलेगा. यात्री अपनी यात्रा की तारीख में बदलाव करना चाहेंगे तो उन्हें इसके लिए अतिरिक्त शुल्क देना होगा.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही मजबूती, निफ्टी 22,050 के करीब बंद, एनर्जी, मेटल, FMCG चढ़े
2 Akshaya Tritiya 2024: गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 विदेशी निवेशकों ने मई में अब तक ₹23,000 करोड़ की बिकवाली की, क्या है बिकवाली की वजह
4 Akshaya Tritiya 2024: इन तीन वजहों से जारी रहेगी सोने में तेजी, अक्षय तृतीया पर ऐसे करें निवेश तो होगा डबल फायदा