वीडियोकॉन डी2एच का होगा डिश टीवी में विलय, नई कंपनी बनेगी

वीडियोकॉन ग्रुप की डीटीएच इकाई वीडियोकॉन डी2एच का विलय एस्सेल ग्रुप के स्वामित्व वाली डिश टीवी में होगा और इससे एक नई कंपनी डिश टीवी वीडियोकॉन लिमिटेड बनेगी. यह सौदा पूरी तरह शेयरों में किया गया है.

वीडियोकॉन डी2एच का डिश टीवी में विलय होगा.

वीडियोकॉन ग्रुप की डीटीएच इकाई वीडियोकॉन डी2एच का विलय एस्सेल ग्रुप के स्वामित्व वाली डिश टीवी में होगा और इससे एक नई कंपनी डिश टीवी वीडियोकॉन लिमिटेड बनेगी. यह सौदा पूरी तरह शेयरों में किया गया है.

धूत बंधुओं के स्वामित्व वाली वीडियोकॉन के पास नई इकाई में 44.6 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी. वहीं अरबपति सुभाष चंद्रा के एस्सेल ग्रुप के पास 55.4 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी. दोनों कंपनियों ने एक संयुक्त बयान में यह जानकारी दी है.

इसके अनुसार,‘ डिश टीवी व वीडियोकॉन डी2एच के निदेशक मंडल ने वीडियोकॉन डी2एच के डिशटीवी में विलय को मंजूरी दे दी है.’ इस विलय के लिए सौदा किया गया है. इसके अनुसार नई एकीकृत इकाई देश में प्रमुख डीटीएच कंपनी बनेगी.

विलय योजना के तहत डिश टीवी वीडियोकान 85.7791 करोड़ शेयर योजना के लिए जारी करेगी. वीडियोकॉन डी2एच के शेयरधारक को प्रत्येक शेयर के बदले डिश टीवी वीडियोकान के 2.021 नए शेयर आवंटित किए जाएंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
2 दिल्ली हाई कोर्ट से SpiceJet को राहत, 270 करोड़ रुपये रिफंड करने का फैसला पलटा
3 क्विक डिलीवरी सेक्टर में कंपटीशन तेज करेगी ब्लिंकिट; इंस्टामार्ट और जेप्टो के इलाके में पहुंच बनाने की बड़ी योजना
4 फ्लिपकार्ट का IPO कब आएगा, जानिए वॉलमार्ट के CEO ने क्या कहा
5 मासूम लवली को मिला अदाणी फाउंडेशन का सहारा, गौतम अदाणी ने ली पढ़ाई और इलाज की जिम्‍मेदारी