दीवाली की चमक शेयर बाजार से गायब, मुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स 52 अंक टूटा

विक्रम सम्वत 2069 के पहले दिन बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। निवेशकों की मुनाफावसूली से दिवाली के दिन विशेष मुहूर्त कारोबार के दौरान सेंसेक्स करीब 52 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ।

विक्रम सम्वत 2069 के पहले दिन बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। निवेशकों की मुनाफावसूली से दिवाली के दिन विशेष मुहूर्त कारोबार के दौरान बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 52 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ।

30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ 18,732.71 अंक तक चला गया, लेकिन बाद में निवेशकों की मुनाफावसूली के कारण 51.47 अंक या 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,618.87 अंक पर बंद हुआ। वैश्विक शेयर बाजारों में कमजोर रुख तथा औद्योगिक उत्पादन में गिरावट तथा मुद्रास्फीति में थोड़ी वृद्धि से बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स सोमवार को 13.34 अंक नीचे आया था।

बाजार में मंगलवार को दिवाली के दिन सामान्य दिनों की तरह कारोबार नहीं हुआ। विशेष मुहूर्त कारोबार सीमित अवधि के लिए अपराह्न 3:45 से शाम 5: 00 बजे तक हुआ। आईटी, रीयल्टी तथा बैंक शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली, जबकि रिफाइनरी तथा रोजमर्रा के उपयोग का सामाना बनाने वाली कंपनियों के शेयरों की मांग देखी गई।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 16.75 अंक या 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,666.95 अंक पर बंद हुआ। सम्वत 2068 में सेंसेक्स 8.2 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मोतीलाल ओसवाल ने कहा, मेरे हिसाब से इस साल पिछले वर्ष के मुकाबले बाजार से अच्छा रिटर्न मिलेगा। रिजर्व बैंक नीतिगत ब्याज दरों में अगर कटौती करता है और सरकार सुधारों को आगे बढ़ाती है, तो बाजार रिकार्ड ऊंचाई तक जा सकता है।

वैश्विक मोर्चे पर सिंगापुर को छोड़कर एशिया के विभिन्न शेयर बाजार 0.18 प्रतिशत से 1.81 प्रतिशत के बीच गिरावट के साथ बंद हुए। सिंगापुर शेयर बाजार मंगलवार को बंद था। यूरोपीय बाजारों में दोपहर में कारोबार कमजोर रहा। घरेलू शेयर बाजारों में सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में 17 नुकसान में, जबकि अन्य लाभ में रहे। नुकसान में रहने वाले प्रमुख शेयरों में एचडीएफसी (1.33 प्रतिशत), डॉक्टर रेड्डीज लैब (1.18 प्रतिशत), टाटा मोटर्स (1.18 प्रतिशत), इंफोसिस (0.91 प्रतिशत), एसबीआई (0.85 प्रतिशत) तथा टीसीएस (0.69 प्रतिशत) शामिल हैं।

वहीं दूसरी तरफ भारती एयरटेल (1.02 प्रतिशत), ओएनजीसी (0.57 प्रतिशत), टाटा स्टील (0.56 प्रतिशत) तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज (0.34 प्रतिशत) के शेयर लाभ में रहे। दिवाली अवकाश के कारण बंबई शेयर बाजार तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज बुधवार को बंद रहेंगे।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
2 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM
3 10 Years Of PM Modi: ग्लोबल डिफेंस स्पेंडिंग में बढ़ी भारत की हिस्सेदारी; कितने आत्मनिर्भर हुए हम?