सोने की कीमतें प्रभावित करने में डॉलर के उतार-चढ़ाव की भूमिका फिर बढ़ी : विश्व स्वर्ण परिषद

सोने की कीमतों को प्रभावित करने वाले कारकों में अब अमेरिका में ब्याज दरों के बदलाव की उतनी भूमिका नहीं रही है लेकिन डॉलर की चाल एक बार फिर इसे प्रभावित करने वाला प्रमुख संकेतक बन गई है. यह बात विश्व स्वर्ण परिषद ( डब्ल्यूजीसी ) ने अपनी रपट में कही है. रपट के अनुसार आने वाले महीनों में यह रुख जारी रह सकता है. यहां तक कि डॉलर के पूरी तरह सोने के रुख को बयान नहीं करने के बावजूद सोने की कीमतों में उतार - चढ़ाव उस पर निर्भर कर सकता है.

सोना.

सोने की कीमतों को प्रभावित करने वाले कारकों में अब अमेरिका में ब्याज दरों के बदलाव की उतनी भूमिका नहीं रही है लेकिन डॉलर की चाल एक बार फिर इसे प्रभावित करने वाला प्रमुख संकेतक बन गई है. यह बात विश्व स्वर्ण परिषद ( डब्ल्यूजीसी ) ने अपनी रपट में कही है. रपट के अनुसार आने वाले महीनों में यह रुख जारी रह सकता है. यहां तक कि डॉलर के पूरी तरह सोने के रुख को बयान नहीं करने के बावजूद सोने की कीमतों में उतार - चढ़ाव उस पर निर्भर कर सकता है.

रपट में कहा गया है, ‘‘निवेशक अक्सर डॉलर की चाल को सोने के प्रदर्शन के आकलन के लिए इस्तेमाल करते हैं. हालांकि पिछले कुछ सालों से छोटी अवधि में सोने की चाल अमेरिका में ब्याज दर बढ़ने की संभावनाओं और नीति के सरलीकरण से तय हो रही थी.

अपने हालिया निवेश अपडेट में डब्ल्यूजीसी ने कहा, ‘‘हमारा आकलन बताता है कि सोने और अमेरिकी ब्याज दरों का आपसी संबंध दरक रहा है जबकि अमेरिकी डॉलर फिर से सोने की चाल का एक मुख्य संकेतक बन गया है.’’

 

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 मॉनसून के स्वागत की कर लीजिए तैयारी, 31 मई को केरल में होगी पहली बारिश!
3 शहरों में बेरोजगारी दर बढ़कर 6.7% हुई, पुरुषों में बेरोजगारी बढ़ी, महिलाओं की हालात सुधरी