डोनाल्ड ट्रंप के शानदार प्रदर्शन से येन, यूरो के मुकाबले डॉलर टूटा

अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में कांटे की टक्कर के बीच शुरुआती रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप के आगे होने की खबरों के बीच येन और यूरो के मुकाबले डॉलर में जोरदार गिरावट आई. वहीं डॉलर के मुकाबले मेक्सिकन पीसो में जोरदार गिरावट आई.

प्रतीकात्मक तस्वीर

अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में कांटे की टक्कर के बीच शुरुआती रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप के आगे होने की खबरों के बीच येन और यूरो के मुकाबले डॉलर में जोरदार गिरावट आई. वहीं डॉलर के मुकाबले मेक्सिकन पीसो में जोरदार गिरावट आई.

येन के मुकाबले डॉलर 3.8 प्रतिशत टूटकर 101.50 येन पर आ गया. वहीं यूरो के मुकाबले डॉलर करीब दो प्रतिशत टूट गया. टोक्यो में कारोबार में यूरो के मुकाबले डालर 1.1224 पर आ गया.

डॉलर के मुकाबले पीसो टूटकर पर 20 से नीचे आ गया. यह इसका ऐतिहासिक निचला स्तर है.

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 Heatwave Alert: दिल्‍ली समेत उत्तर भारत में अगले 3 दिन पड़ेगी भयंकर गर्मी, लू का अलर्ट! जानिए क्‍या करें, क्‍या न करें
2 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
3 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
4 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग