Dollar vs Rupee: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में आठ पैसे टूटकर 82.78 पर पहुंचा

Dollar vs Rupee Rate Today: दुनिया की छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की कमजोरी या मजबूती की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) 0.40 प्रतिशत बढ़कर 104.27 पर पहुंच गया.

Dollar vs Rupee: पिछले दिन यानी गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.70 पर बंद हुआ था.

Dollar vs Rupee Rate: आज यानी 17 फरवरी, शुक्रवार को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले भारतीय रुपया (Indian Rupees) आठ पैसे गिरकर 82.78 के स्तर पर आ गया.अमेरिकी करेंसी में मजबूती और घरेलू शेयर बाजारों में सुस्ती के बीच शुक्रवार को रुपये के मूल्य में गिरावट आई.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर की तुलना में रुपया (Dollar vs Rupee )कमजोर होकर 82.77 पर खुला. यह बाद के कारोबार में 82.78 के स्तर पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले आठ पैसे कम है.

पिछले दिन यानी गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.70 पर बंद हुआ था.

इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की कमजोरी या मजबूती की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) 0.40 प्रतिशत बढ़कर 104.27 पर पहुंच गया. वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.79 प्रतिशत गिरकर 84.47 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने गुरुवार को शुद्ध रूप से 1,570.62 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति