अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में एक पैसे बढ़कर 82.16 पर पहुंचा

Dollar vs Rupee Rate Today 21 April 2023: दुनिया की छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की कमजोरी या मजबूती की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) 0.04 फीसदी गिरकर 108.80 पर आ गया.

पिछले दिन यानी गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया (Dollar vs Rupees) 82.17 पर बंद हुआ था

Dollar vs Rupee Rate: अमेरिकी डॉलर की कमजोरी और घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले एक पैसा बढ़कर 82.16 पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट ने भी स्थानीय मुद्रा को समर्थन दिया. अमेरिकी फेडरल रिजर्व और अन्य केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दर बढ़ाने के अनुमान के चलते भी  निवेशकों के रुख में बदलाव आया.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले  भारतीय रुपया (Indian Rupees) 82.11 पर खुला और बाद के कारोबार में 82.16 के स्तर पर पहुंच गया. इस तरह रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले एक पैसे की बढ़त पर था.

पिछले कारोबरी सत्र यानी गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया  (Dollar vs Rupees) 82.17 पर बंद हुआ था. इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की कमजोरी या मजबूती की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) 0.04 फीसदी गिरकर 108.80 पर आ गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.09 फीसदी गिरकर 81.03 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार,  विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरुवार को पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल थे. उन्होंने इस दौरान 1,169.32 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सुस्ती, निफ्टी 22,350 के करीब; बैंक, IT पर दबाव
2 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?
3 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत खराब, ये शेयर फोकस में रखें