Dollar vs Rupee: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में 15 पैसे चढ़कर 82.16 पर पहुंचा

Dollar vs Rupee Rate Today 28 March 2023: पिछले कारोबारी सत्र में यानी सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 82.31 के स्तर पर बंद हुआ था.

Dollar vs Rupee Rate : आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 82.20 पर खुला,

Dollar vs Rupee Rate : घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुख और अमेरिकी डॉलर में कमजोरी के चलते निवेशकों की धारणा मजबूत होने से रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 15 पैसे चढ़कर 82.16 प्रति डॉलर पर पहुंच गया.अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले भारतीय रुपया (Indian Rupees)  82.20 पर खुला, फिर बढ़त के साथ 82.16 के स्तर पर आ गया .जो पिछले कारोबारी दिन के मुकाबले 15 पैसे की बढ़त को दर्शाता है.

पिछले कारोबारी सत्र में यानी सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया (Dollar vs Rupees) 82.31 के स्तर पर बंद हुआ था.

इस बीच दुनिया की छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की कमजोरी या मजबूती की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) 0.25 फीसदी गिरकर 102.59 पर आ गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77.79 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को बिकवाल बने रहे. इस दौरान उन्होंने शुद्ध रूप से 890.64 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी 22,100 के पार बंद, फार्मा, बैंक में रही खरीदारी
2 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण की वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक 62.3% मतदान
3 CPI April Data: रिटेल महंगाई अप्रैल महीने में 4.83% रही, 11 महीने के निचले स्तर पर आई