Dollar vs Rupee: आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये में 36 पैसे की मजबूती दर्ज

Dollar vs Rupee Rate Today 3 Mar 2023: दुनिया की छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की कमजोरी या मजबूती की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) 0.13 प्रतिशत गिरकर 104.88 पर पहुंच गया.

Dollar vs Rupee: कल अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 82.60 पर बंद हुआ था.

Dollar vs Rupee Rate: आज हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन, 3 मार्च को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले भारतीय रुपया (Indian Rupees) 36 पैसे की मजबूती के साथ 82.24 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया.  घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुख के बीच रुपये के मूल्य में तेजी आई है.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया82.28 पर खुला और बढ़त दर्ज करते हुए 82.24 के स्तर पर पहुंच गया.

पिछले कारोबारी सत्र में यानी कल अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 82.60 पर बंद हुआ था.

दुनिया की छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की कमजोरी या मजबूती की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) 0.13 प्रतिशत गिरकर 104.88 पर पहुंच गया.

वैश्विक मानक ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.39 प्रतिशत गिरकर 84.42 डॉलर प्रति बैरल पर था.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक गुरुवार को पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल बने रहे. इस दौरान उन्होंने शुद्ध रूप से 12,770.81 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय