Dollar vs Rupee: शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे बढ़कर 81.60 रुपये पर पहुंचा

पिछले दिन यानी सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया (Dollar vs Rupee Rate) तीन पैसे की तेजी के साथ 81.68 पर बंद हुआ था.

Dollar vs Rupee: अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 0.38 प्रतिशत गिरकर 106.28 पर आ गया. 

Dollar vs Rupee: विदेशी पूंजी की आवक और घरेलू शेयर बाजार में मजबूती के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे बढ़कर 81.60 रुपये पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा की कमजोरी ने भी स्थानीय मुद्रा को समर्थन दिया है. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 81.58 पर मजबूत खुला और फिर पिछले बंद भाव से 8 पैसे की वृद्धि दर्ज करते हुए 81.60 पर आ गया.

वहीं, सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया (Dollar vs Rupee Rate) तीन पैसे की तेजी के साथ 81.68 पर बंद हुआ था.

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.38 प्रतिशत गिरकर 106.28 पर आ गया. 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,200 के नीचे; ऑटो, PSU बैंक में बिकवाली
2 अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने किया एस्सार ट्रांसको का अधिग्रहण; 1,900 करोड़ रुपये में हुआ सौदा
3 Adani Ports Growth: अदाणी पोर्ट्स ने दिया मॉर्गन स्‍टैनली के अनुमान से ज्‍यादा ग्रोथ का संकेत, क्‍या हैं कारण?
4 Brokerage View: श्री सीमेंट्स, अपोलो टायर्स और डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना है टारगेट प्राइस?
5 Online Fake Reviews: ऑनलाइन शॉपिंग में फर्जी रिव्यू पर लगेगी लगाम, ई-कॉमर्स कंपनियां सरकार के प्रस्ताव पर सहमत