घरेलू बाजार में कारों की बिक्री अक्तूबर में 2.55 प्रतिशत घटी

घरेलू बाजार में कारों की बिक्री अक्तूबर में 2.55 प्रतिशत घटकर 1,59,036 इकाइयों की रह गई, जो पिछले साल के इसी माह में 1,63,199 इकाइयों की थी।

घरेलू बाजार में कारों की बिक्री अक्तूबर में 2.55 प्रतिशत घटकर 1,59,036 इकाइयों की रह गई, जो पिछले साल के इसी माह में 1,63,199 इकाइयों की थी।

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने मोटरसाइकिलों की बिक्री भी 8.73 प्रतिशत घटकर 10,08,761 इकाइयों की रह गई, जो पिछले साल के इसी माह में 11,05,269 इकाइयों की थी।

कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री अक्तूबर में 3.61 प्रतिशत घटकर 14,61,712 इकाइयों की रही। सियाम ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 2.97 प्रतिशत घटकर 51,965 इकाइयों की रह गई।

विभिन्न खंडों में वाहनों की बिक्री 3.84 प्रतिशत घटकर 17,87,146 इकाइयों की रह गई, जो अक्तूबर, 2013 में 18,58,594 इकाइयों की थी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
3 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?
4 घाटकोपर होर्डिंग हादसे के मामले में ब्लेम गेम शुरू, BMC का दावा- GRP ने दी थी होर्डिंग लगाने की इजाजत