घरेलू कारों की बिक्री अप्रैल में 10.15 प्रतिशत घटी

अप्रैल माह में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 11.67 प्रतिशत बढ़कर 13,04,477 इकाई हो गई, जो पिछले साल के इसी महीने 11,68,100 इकाई थी।

घरेलू बाजार में कार की बिक्री अप्रैल में 10.15 प्रतिशत घटकर 1,35,433 इकाई रह गई, जो पिछले साल के इसी माह में 1,50,737 इकाई थी।

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक पिछले महीने मोटरसाइकिल की बिक्री 8.06 प्रतिशत बढ़कर 9,11,908 इकाई हो गई, जो पिछले साल के इसी माह में 8,43,909 इकाई थी।

अप्रैल माह में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 11.67 प्रतिशत बढ़कर 13,04,477 इकाई हो गई, जो पिछले साल के इसी महीने 11,68,100 इकाई थी।

सियाम ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री अप्रैल में 24 प्रतिशत घटकर 43,080 इकाई रह गई। समीक्षाधीन अवधि में विभिन्न खंडों में वाहनों की बिक्री 6.96 प्रतिशत बढ़कर 15,69,670 इकाई हो गई जो अप्रैल 2013 में 14,67,472 इकाई थी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार तेजी के साथ खुला; निफ्टी 22,200 के पार, PSU बैंक, मेटल में खरीदारी
2 दिग्‍गज दवा कंपनी सिप्‍ला के प्रोमोटर्स बेच सकते हैं बड़ी हिस्‍सेदारी; ₹2,637 करोड़ की डील!