घरेलू कारों की बिक्री दिसंबर में 12.5 प्रतिशत घटी

घरेलू कारों की बिक्री पिछले साल दिसंबर में 12.51 प्रतिशत घटकर 1,41,083 इकाई रही। वर्ष 2011 के इसी महीने कंपनियों ने कुल 1,61,247 कारें बेची थी।

घरेलू कारों की बिक्री पिछले साल दिसंबर में 12.51 प्रतिशत घटकर 1,41,083 इकाई रही। वर्ष 2011 के इसी महीने कंपनियों ने कुल 1,61,247 कारें बेची थी।

वाहन कंपनियों का संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने मोटरसाइकिल की बिक्री 4.83 प्रतिशत बढ़कर 8,44,113 इकाई रही। इससे पूर्व वर्ष 2011 के इसी महीने में यह संख्या 8,05,198 इकाई थी।

सियाम के अनुसार, कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री दिसंबर 2012 में 13 प्रतिशत घटकर 62,786 इकाई रही। इससे पूर्व वर्ष के इसी महीने में 72,166 दो पहिया वाहन बिके थे।

विभिन्न श्रेणियों के वाहनों की बिक्री आलोच्य महीने में 2.77 प्रतिशत बढ़कर 14,51,517 इकाई रही जबकि इससे पूर्व वर्ष 2011 के दिसंबर में यह संख्या 14,12,372 इकाई थी।

सियाम को चालू वित्त वर्ष में घरेलू बिक्री में 0.1 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर के दौरान घरेलू बिक्री में कुल वृद्धि 4.57 प्रतिशत रही।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण में 62.84% रहा मतदान, दक्षिणी राज्यों की सीटों पर खत्म हुई वोटिंग
2 FIIs ने की 4,499 करोड़ रुपये की बिकवाली, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
3 Srikanth Saga: कहानी श्रीकांत बोला और बोलैंट इंडस्‍ट्रीज की, आंख नहीं पर सपने बड़े! सिस्‍टम से लड़े, MIT से पढ़े और खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी
4 बड़े खेल की तैयारी में अदाणी ग्रुप, चालू वित्त वर्ष में ₹80,000 करोड़ निवेश की योजना