कारों की बिक्री लगातार नौवें महीने घटी, कई कर्मचारियों की नौकरी खतरे में

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स के आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 7.4 प्रतिशत घटकर 1,31,163 इकाई रह गई, जो कि बीते साल अगस्त में 1,41,646 रही थी।

देश में कारों की बिक्री में जुलाई में लगातार नौंवे महीने गिरावट रही। भारी व मझोले वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी लगातार 17वें महीने घटी है। इस बीच वाहन कंपनियों के निकाय सियाम ने आज कहा कि वाहन उद्योग में अस्थायी कर्मचारियों की छंटनी शुरू हो गई है।

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) के आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 7.4 प्रतिशत घटकर 1,31,163 इकाई रह गई, जो कि बीते साल अगस्त में 1,41,646 रही थी।

इसी तरह मोटरसाइकिलों की बिक्री भी 1.52 प्रतिशत घटकर 8,09,312 इकाइयों की रही, जबकि बीते साल अगस्त में देश में 8,21,821 मोटरसाइकिलें बिकी थीं। जुलाई, 2013 में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 0.06 प्रतिशत घटकर 11,31,992 वाहनों की रही।

सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने यहां संवाददाताओं को बताया, उद्योग के लिए यह बहुत गंभीर स्थिति है। मूल उपकरण विनिर्माताओं ने अस्थायी कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है। हालांकि, उन्होंने छंटनी के शिकार हुए कर्मचारियों की ठीक-ठीक संख्या नहीं बताई, लेकिन कहा, विनिर्माण क्षेत्र, जो केवल वाहन क्षेत्र तक ही सीमित नहीं है, कंपनियां कारोबार सुस्त होने की स्थिति में कमोबेश अस्थायी कर्मचारियों की छंटनी करने लगती हैं।

सियाम के अनुमान के मुताबिक, मूल उपकरण विनिर्माण क्षेत्र में कुल करीब दो लाख कर्मचारी लगे हैं एवं अन्य पांच लाख कल-पुर्जा बनाने वाली कंपनियों में कार्यरत हैं। इसके अलावा, डीलर व सर्विस सेंटरों पर चार लाख कर्मचारी कार्यरत हैं।

जहां मारुति सुजुकी इंडिया मानेसर स्थित डीजल इंजन संयंत्र में पहले ही अपने कुछ अस्थायी कर्मचारियों को अनिश्चित काल के लिए अवकाश पर जाने को कह चुकी है, टोयोटा किलरेस्कर मोटर ने भी पुष्टि की है कि वह अस्थायी कर्मचारियों के अनुबंधों का नवीकरण नहीं कर रही है।

सियाम ने कहा कि बीते माह वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री 14.93 प्रतिशत घटकर 55,301 इकाई रही। अगस्त, 2012 में देश में 65,008 वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री हुई थी।

बीते माह विभिन्न वर्गों में वाहनों की कुल बिक्री 2.08 प्रतिशत घटकर 14,15,102 इकाइयों की रही। बीते साल अगस्त में कुल वाहनों की बिक्री 14,45,112 इकाइयों की रही थी। बाजार में अग्रणी स्थान रखने वाली मारुति सुजूकी इंडिया की वाहन बिक्री 10.88 प्रतिशत बढ़कर 63,040 कारों की रही वहीं हुंडई मोटर इंडिया की बिक्री जुलाई में 5.67 प्रतिशत घटकर 25,939 इकाई रही। टाटा मोटर्स की कार बिक्री 59.59 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 8,546 इकाई रह गई। महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा की बिक्री भी 30.10 प्रतिशत घटकर 14,503 इकाई रही।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: PM मोदी ने इंडिया एलायंस की लीडरशिप पर उठाए सवाल; कहा- जनता हर नेता, पार्टी को तौलती है और हमारा पलड़ा बहुत भारी है
2 PM Modi NDTV Exclusive: इंडिया एलायंस राजनीतिक परिवारों का गठबंधन है. इनके नेताओं को अपने बच्चों के आगे देश के बच्चों का भविष्य नजर नहीं आता: PM मोदी
3 PM Modi NDTV Exclusive: ग्लोबली कंपटीटिव बनने की कोशिश; सरकार हर काम, हर रेगुलेशन ग्लोबल स्टैंडर्ड के हिसाब से बनाती है: PM मोदी
4 PM Modi NDTV Exclusive: मैं सोचता बड़ा हूं और दूर का हूं, लेकिन जमीन से जुड़ा रहता हूं: PM मोदी
5 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम