फरवरी में घरेलू कार बिक्री 1.39 फीसदी बढ़ी

फरवरी माह के दौरान घरेलू बाजार में कुल 1,60,718 कारें बिकीं, जो पिछले साल के इसी माह की तुलना में 1.39 फीसदी अधिक है।

फरवरी माह के दौरान घरेलू बाजार में कुल 1,60,718 कारें बिकीं, जो पिछले साल के इसी माह की तुलना में 1.39 फीसदी अधिक है। पिछले साल के इसी माह के दौरान घरेलू बाजार में कुल 1,58,512 कारों की बिक्री हुई थी। भारतीय वाहन विनिर्माता संघ (सियाम) के आंकड़ों के अनुसार, फरवरी में मोटरसाइकिल बिक्री 5.39 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 8,43,307 पर पहुंच गयी, जबकि पिछले साल के इसी माह में कुल 8,00,165 मोटरसाइकिलें बिकी थीं।

फरवरी में कुल दोपहिया वाहन बिक्री में 9.69 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी और यह बढ़कर 12,20,012 वाहन पर पहुंच गई।

सियाम के आंकड़ों के अनुसार, फरवरी में कुल व्यावसायिक वाहनों की बिक्री में 29.84 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह घटकर 47,982 वाहन पर आ गई।

हालांकि सभी प्रकार के वाहनों की बिक्री में 4.99 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी और यह पिछले साल की तुलना में बढ़कर 15,23,693 पर पहुंच गई। पिछले साल के फरवरी माह के दौरान देश में कुल 14,51,263 वाहन बिके थे।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,200 के नीचे, FMCG, फार्मा में बिकवाली
2 'आज शाम 4 बजे तक ड्यूटी पर लौटो, नहीं तो....' एयर इंडिया एक्सप्रेस का क्रू मेंबर्स को अल्टीमेटम
3 JP Morgan इंडेक्स में भारतीय बॉन्ड्स के शामिल होने से मिलेगा फायदा, प्राइवेट क्रेडिट मार्केट में आएगी तेजी: BPEA
4 गौतम अदाणी, राजेश अदाणी ने अदाणी पावर के 8,638 करोड़ रुपये के शेयर छुड़ाए