जब डोनाल्ड ट्रंप ने किया भारत की ऊंची विकास दर का जिक्र और अमेरिकी अर्थव्यवस्था को बताया 'बेजान'

रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की अर्थव्यवस्था की तुलना करने के लिए भारत और चीन की उच्च वृद्धि दरों का हवाला दिया और कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था चरमरा रही है.

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की फाइल फोटो

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की अर्थव्यवस्था की तुलना करने के लिए भारत और चीन की उच्च वृद्धि दरों का हवाला दिया और कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था चरमरा रही है. उन्होंने अर्थव्यस्था में जान फूंकने की अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन की योजना की आलोचना की तथा उनकी कराधान योजना को त्रासद बताया.

चुनाव से महज तीन हफ्ते पहले यहां नेवादा विश्वविद्यालय में दोनों उम्मीदवारों का तीसरी और अंतिम बार राष्ट्रपति पद की बहस में एक दूसरे से आमना-सामना हुआ. उन्होंने अर्थव्यवस्था, परमाणु हथियारों, रूस और अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उनके फिटनेस के मुद्दों पर आरोप-प्रत्यारोप लगाया.

फॉक्स न्यूज के क्रिस वालेस द्वारा अर्थव्यवस्था के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा, 'मैंने भारत के कुछ उच्च दृष्टांतों को छोड़ दिया. वे आठ फीसदी की दर से वृद्धि कर रहे हैं. चीन सात फीसदी की दर से वृद्धि कर रहा है और यह उनके लिए बहुत छोटी संख्या है. जब हमारी रिपोर्ट आई, तब हम जिस दर से वृद्धि कर रहे हैं वह एक फीसदी से थोड़ा ऊपर है. मैं समझता हूं कि यह नीचे जा रही है.'

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका की नौकरी संबंधी रिपोर्ट बहुत ही खराब है और देश अपना कारोबार गंवा रहा है. उन्होंने कहा, 'पिछले हफ्ते, जैसा कि आप जानते हैं कि वे बहुत ही खराब रिपोर्ट के साथ सामने आए.' उन्होंने कहा, 'सही कहा जाए तो, हम अब चीजें नहीं बना रहे. हमारे उत्पाद चीन से आ रहे हैं, वियतनाम से आ रहे हैं और दुनियाभर से आ रहे हैं.'

ट्रंप ने हिलेरी के पति पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन को उत्तर अमेरिकी मुक्त व्यापार संधि के लिए दोषी ठहराया और कहा कि यह अबतक किये गये सबसे खराब संधियों में एक है. वहीं हिलेरी ने कहा कि अर्थव्यवस्था में जान फूंकने की उनकी योजना में धनवानों द्वारा अपने उचित हिस्से का भुगतान करना है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
2 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
4 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
5 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब