काले धन पर स्विट्जरलैंड ने कहा, सबूत के साथ आएं भारत, टटोलने को नहीं

भारत में स्विट्जरलैंड के राजदूत लाइनस वॉन कैसलमुर ने वादा किया कि उनका देश कर धोखाधड़ी के ऐसे सभी मामलों में पूरा सहयोग करेगा, जिनमें कर धोखाधड़ी के कम से कम कुछ सबूत पेश किए गए हों। उन्होंने कहा पूर्व में जो हुआ है उसे मिटाया नहीं जा सकता।

विदेशों में जमा काले धन को वापस लाने के लिए भारत के लगातार बढ़ रही कोशिशों के बीच स्विट्जरलैंड ने साफ कर दिया है कि वह इस मामले में किसी तरह के 'टटोलने के अभियान' में सहयोग नहीं करगा। उसका कहना है कि भारत के अधिकारी अपनी स्वतंत्र जांच किए बिना स्विस बैंकों में सभी भारतीय खाताधारकों के नाम की जानकारी नहीं मांग सकते।

भारत में स्विट्जरलैंड के राजदूत लाइनस वॉन कैसलमुर ने वादा किया कि उनका देश कर धोखाधड़ी के ऐसे सभी मामलों में पूरा सहयोग करेगा, जिनमें कर धोखाधड़ी के कम से कम कुछ सबूत पेश किए गए हों। उन्होंने कहा पूर्व में जो हुआ है उसे मिटाया नहीं जा सकता।

हालांकि, वह इस बात से सहमत थे कि संभवत: पूर्व में स्विस बैंकों में जमा सारा धन कर की दृष्टि से वैध न रहा हो। स्विट्जरलैंड पिछले कई दशकों से ऐसा गंतव्य बना हुआ है, जहां विभिन्न स्रोतों से धन का प्रवाह होता रहा है।

राजदूत ने कहा कि स्विस अधिकारियों से सहयोग खाताधारकों की चुराई हुई सूची के आधार पर नहीं लिया जा सकता। इसके लिए कम से कम भारतीय एजेंसियों की कर धोखाधड़ी के लिए स्वतंत्र जांच जरूरी है।

कैसलमुर ने कहा, 'हम इस मामले में भारत की चिंता को समझते हैं। हम इस मुद्दे पर स्पष्ट समझदारी चाहते हैं।' कैसलमुर ने कहा, 'इस मुद्दे का एक हिस्सा पूर्व से निपटना है। स्विट्जरलैंड कई दशकों से ऐसी जगह रहा है, जहां विभिन्न स्रोतों से धन पहुंचता था और वह किसी भी तरह से कर लगा हुआ धन नहीं था।'

कैसलमुर यहां एक पुरस्कार समारोह में हिस्सा लेने आए थे, जिसमें उद्योगपति अजीम प्रेमजी को प्रेरणा व सामाजिक जिम्मेदारी वाले नेतृत्व के लिए स्विस सम्मान दिया गया। उन्होंने कहा, 'हम वर्तमान और भविष्य की ओर देखते हैं, तो लगता है कि समस्या हल हो जाएगी।'

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?