रिजर्व बैंक की अपील, नोटों की माला न बनाएं

रिजर्व बैंक ने कहा कि नोट का सम्मान किया जाना चाहिए, क्योंकि यह संप्रभुता का प्रतीक है और लोगों को इसका दुरुपयोग नहीं करना चाहिए तथा नोट की जीवन अवधि बढ़ाने में मदद करनी चाहिए।

रिजर्व बैंक ने कहा है कि नोट संप्रुभता का प्रतीक हैं

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आम लोगों से अपील की है कि राष्ट्रीय मुद्रा का सम्मान करें और इनका इस्तेमाल माला बनाने में या सामाजिक कार्यक्रमों में किसी के ऊपर न्योछावर करने में न करें, जैसा कि शादी और राजनीतिक रैलियों में एक आम रिवाज बन गया है।

आरबीआई ने कहा कि बैंक नोट का उपयोग माला बनाने, पंडाल या पूजा मंडप सजाने में या सामाजिक समारोहों में किसी के ऊपर न्योछावर करने में नहीं करें।

आरबीआई के मुताबिक ऐसा करने से नोट खराब हो जाते हैं और ये कम दिन तक चलते हैं। बैंक ने कहा कि नोट का सम्मान किया जाना चाहिए, क्योंकि यह संप्रभुता का प्रतीक है और लोगों को इसका दुरुपयोग नहीं करना चाहिए तथा नोट की जीवन अवधि बढ़ाने में मदद करनी चाहिए।

रिजर्व बैंक ने कहा कि देश में स्वच्छ नोट की आपूर्ति करने के लिए सभी तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। बैंक ने लोगों से देश में स्वच्छ नोट नीति के पालन की कोशिश में मदद करने का आग्रह किया।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय