अमेरिका में 2,36,000 नए रोजगार, बेरोजगारी दर घटी

अमेरिकी नियोक्ताओं ने फरवरी में 2,36,000 नए रोजगार दिए, जिससे बेरोजगारी दर घटकर 7.7 प्रतिशत रह गई, जो जनवरी में 7.9 प्रतिशत थी।

अमेरिकी नियोक्ताओं ने फरवरी में 2,36,000 नए रोजगार दिए, जिससे बेरोजगारी दर घटकर 7.7 प्रतिशत रह गई, जो जनवरी में 7.9 प्रतिशत थी। बेरोजगारी की दर अब लगभग चार साल के निचले स्तर पर है।

नियुक्ति की संख्या में बढ़ोतरी दिखाती है कि कंपनियां ऊंचे करों तथा सरकारी खर्च में कटौती के बावजूद अर्थव्यवस्था को लेकर आश्वस्त है।

सरकार की फरवरी महीने के लिए रोजगार रपट जारी की गई, जिसमें कई उत्साहजनक बातें हैं। नवंबर महीने से ही औसतन नियुक्तियां 2,00,000 प्रति माह से अधिक हैं। वेतन बढ़े हैं और रोजगार व्यापक है। रोजगार के अवसर पेशेवर और कारोबारी सेवाओं, निर्माण तथा स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में बढ़े हैं।

रपट में नकारात्मक बात यही है कि कंपनियों ने जनवरी में पहले अनुमानों की तुलना में कम रोजगार दिए। जनवरी में जहां 1,57,000 के शुरआती अनुमानों के विपरीत 1,19,000 नए रोजगार आए। दिसंबर में यह आंकड़ा क्रमश: 2,19,000 और 1,96,000 रहा था।

बेरोजगारी की दर सितंबर से ही 7.8 प्रतिशत या ऊंची बनी हुई है। अभी भी 1.2 करोड़ अमेरिकी बेरोजगार हैं।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 LIC को SEBI से राहत, पब्लिक शेयरहोल्डिंग नियमों का पालन करने के लिए मिले अतिरिक्त तीन साल