उड़ान से कुछ घंटे पहले टिकट किराये में कमी केवल खाली सीट भरने के लिए : एयर इंडिया

सार्वजनिक विमानन कंपनी एयर इंडिया ने इस आरोप को बुधवार को खारिज कर दिया कि उड़ान से कुछ घंटे पहले सस्ती टिकट की पेशकश कर वह हवाई यात्रा के किरायों में कमी ला रही है जबकि आमतौर पर उद्योग जगत इस तरह की टिकटों का किराया कई गुणा बढ़ाता है।

फाइल फोटो

सार्वजनिक विमानन कंपनी एयर इंडिया ने इस आरोप को बुधवार को खारिज कर दिया कि उड़ान से कुछ घंटे पहले सस्ती टिकट की पेशकश कर वह हवाई यात्रा के किरायों में कमी ला रही है जबकि आमतौर पर उद्योग जगत इस तरह की टिकटों का किराया कई गुणा बढ़ाता है।

एयर इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अश्वनी लोहानी ने यहां एक कार्य्रकम के अवसर पर संवाददाताओं से कहा, 'हम हवाई यात्रा के किरायों में कोई कमी नहीं ला रहे हैं। हम अंतिम मिनट में बुक होने वाली टिकटों का किराया राजधानी ट्रेन में सेकंड एसी श्रेणी के किराये के समान लाकर केवल खाली सीटों को भर रहे हैं।'

उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया ने इसी महीने के शुरू में दिल्ली से कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद एवं मुंबई रूट पर उड़ान से ठीक पहले बुक की जाने वाली टिकटों का किराया घटाकर राजधानी ट्रेन में एसी-2 श्रेणी के किराये के बराबर लाने की घोषणा की थी। कंपनी ने बाद में इस योजना को सात और रूटों पर लागू करने की घोषणा की।

एयर इंडिया के इस कदम को निजी विमानन कंपनियों के लिए झटका माना गया क्योंकि आमतौर पर इस तरह की टिकटों का किराया ज्यादा रखा जाता है। उद्योग जगत में एयर इंडिया के कदम की आलोचना हुई।

लोहानी ने कहा कि चूंकि उड़ान की रवानगी के अंतिम 6-7 घंटों में केवल 2-3 प्रतिशत ही बुकिंग होती है इसलिए अंतिम मिनट में बुक की जाने वाली टिकटों का किराया घटाने से किसी तरह के प्रतिकूल असर की संभावना नहीं है।

इससे पहले लोहानी एवं दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह ने नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर दो विशेष 'चैक इन काउंटर' का उद्घाटन किया।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति