मेट्रो की तर्ज पर जल्द ही स्मार्ट कार्ड सुविधा शुरू करेगी डीटीसी

दिल्ली परिवहन विभाग (डीटीसी) की बसों में यात्रा के लिए मेट्रो की तर्ज पर जल्द ही स्मार्ट कार्ड सुविधा शुरू की जाएगी। डीटीसी अधिकारियों के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन (ईटीएम) के लिए अगले कुछ दिन में निविदा निकाली जाएगी।

दिल्ली परिवहन विभाग (डीटीसी) की बसों में यात्रा के लिए मेट्रो की तर्ज पर जल्द ही स्मार्ट कार्ड सुविधा शुरू की जाएगी।

डीटीसी अधिकारियों के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन (ईटीएम) के लिए अगले कुछ दिन में निविदा निकाली जाएगी।

फिलहाल कुछ चिह्नित केंद्रों पर कागज पर मासिक बस पास बनाए जाते हैं जिन पर डीटीसी का वाटरमार्क होता है। पास से रोजाना सफर करने वाले लोगों का समय बचता है।

डीटीसी की सीएमडी देबश्री मुखर्जी ने कहा, 'हमने मेट्रो की तर्ज पर स्मार्ट कार्ड मासिक बस पास शुरू करने का फैसला किया है, जो यात्रियों को डीटीसी की बसों में सफर करने में मददगार होंगे। यात्रियों को बसों पर चढ़ते समय ईटीएम के माध्यम से स्मार्ट कार्ड स्वाइप करना होगा।' फिलहाल हजारों लोग अपने नाम से मासिक बस पास जारी कराते हैं लेकिन निगम को पता नहीं चल पाता कि यात्री सबसे ज्यादा किन रूटों पर सफर कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, 'स्मार्ट कार्ड बस पास शुरू करने के बाद हम अनेक मार्गों पर यात्रियों की संख्या पता लगा सकेंगे और उसके अनुसार सेवाओं में सुधार कर सकते हैं।' डीटीसी ने पहले चरण में 200 ईटीएम खरीदने का फैसला किया है और अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है तो इस सुविधा का विस्तार किया जाएगा।

निगम के अधिकारियों के अनुसार यात्री अपना स्मार्ट कार्ड मासिक आधार पर रिचार्ज करा सकते हैं।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM
2 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
3 10 Years Of PM Modi: ग्लोबल डिफेंस स्पेंडिंग में बढ़ी भारत की हिस्सेदारी; कितने आत्मनिर्भर हुए हम?
4 Forbes 30 Under 30: जैविक कचरे से दूर कर दी सिंचाई की समस्‍या, दुनिया ने माना लोहा! कहानी EF पॉलीमर की