आधार कार्ड (Aadhaar Card) खो गया है? ऐसे डाउनलोड करें ई-आधार कार्ड, जानें इसके बारे में सबकुछ

अगर आपका आधार कार्ड घर में कहीं गुम हो गया है या फिर जिस वक्त आपको आधार कार्ड की जरूरत है, वह आपके पास नहीं है, तो अब परेशान हों. ऐसे मौकों के लिए ही ई-आधार कार्ड का इस्तेमाल करें. E-Aadhaar card पासवर्ड से प्रोटेक्टेड आपके आधार कार्ड की कॉपी है

आधार कार्ड (Aadhaar Card) खो गया है? ऐसे डाउनलोड करें ई-आधार कार्ड- प्रतीकात्मक फोटो

अगर आपका आधार कार्ड घर में कहीं गुम हो गया है या फिर जिस वक्त आपको आधार कार्ड की जरूरत है, वह आपके पास नहीं है, तो अब परेशान हों. ऐसे मौकों के लिए ही ई-आधार कार्ड का इस्तेमाल करें. E-Aadhaar card पासवर्ड से प्रोटेक्टेड आपके आधार कार्ड की कॉपी है. यह UIDAI द्वारा डिजिटली साइन कॉपी होती है और उतनी ही वैलिड होती है जितना की पेपर फॉर्मेट में आधार कार्ड. आधार ऐक्ट के मुताबिक, किसी भी तरह के काम के लिए जहां आधार कार्ड की जरूरत हो वहां इस ई आधार का प्रयोग पूरी तरह से मान्य है.

e-Aadhaar card कैसे डाउनलोड करें :

  • सबसे पहले uidai.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
  • Download Aadhaar लिखी हुई टैब पर क्लिक करें या फिर सीधा eaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं
  • अपना पूरा नाम लिखें, जैसा कि आधार कार्ड में लिखा हुआ है. साथ ही पिन कोड भी डालें
  • अब Get OTP नामक टैब पर क्लिक करें. आपको रजिस्टर्ड फोन पर ओटीपी आएगा.
  • इस ओटीपी को Enter OTP बॉक्स में डाल दें. यह आपको  e-aadhaar डाउनलोड करने वाले पेज पर ले जाएगा यहां से आप डाउनलोड कर लें.
लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
2 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
4 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
5 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब