दिसंबर में ई-नियुक्तियों में एक प्रतिशत की मामूली गिरावट : रिपोर्ट

ई-भर्ती गतिविधियों में दिसंबर, 2022 में सालाना आधार पर एक प्रतिशत की मामूली गिरावट देखी गई. वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच कंपनियां द्वारा सतर्कता बरतने की वजह से ई-नियुक्तियों में कमी आई है. एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.

प्रतीकात्मक फोटो

ई-भर्ती गतिविधियों में दिसंबर, 2022 में सालाना आधार पर एक प्रतिशत की मामूली गिरावट देखी गई. वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच कंपनियां द्वारा सतर्कता बरतने की वजह से ई-नियुक्तियों में कमी आई है. एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. हालांकि, फाउंडइट इनसाइट्स ट्रैकर (एफआईटी) के अनुसार, दिसंबर में ई-भर्ती के लिए माह-दर-माह आधार पर नौकरियों के ग्राफ में दो प्रतिशत की वृद्धि देखी गई.

क्वेस कंपनी इकाई फाउंडइट (पहले की मॉन्स्टर एपीएसी और एमई) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शेखर गरिसा ने कहा कि बढ़ती वैश्विक विपरीत परिस्थितियों के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए यह एक उतार-चढ़ाव से भरा वर्ष रहा है. भू-राजनीतिक तनाव, बढ़ती मुद्रास्फीति और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला के लड़खड़ाने के बीच मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के सरकार के प्रयासों ने अर्थव्यवस्था को बेहतर स्थिति में रखा है.

उन्होंने कहा, ‘‘इस महीने के आंकड़े बताते हैं कि कंपनियां आर्थिक अनिश्चितता से थोड़ी सतर्क हो रही हैं. हम दूरसंचार और बैंकिंग और वित्त जैसे क्षेत्रों में अच्छी तरह से काम की उम्मीद करते हैं. हम यह भी उम्मीद रखते हैं कि आम बजट अधिकांश क्षेत्रों में पर्याप्त रोजगार का सृजन करेगा.''

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 NEET-NET ROW: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के DG पद से हटाए गए सुबोध कुमार सिंह, अब ये अफसर संभालेंगे कमान
2 53rd GST Council Meeting: बजट से पहले मिनी बजट! टैक्स डिमांड और जुर्माने पर राहत, इन चीजों पर GST में छूट
3 FMCG सेक्‍टर के लिए 'चमकता सितारा' बना हुआ है ग्रामीण भारत, शहरों में धीमी पड़ी रफ्तार! क्‍या है वजह?
4 NEET, UGC-NET Paper Leak: NTA से कहां हुई गड़बड़ी? जांच के लिए सरकार ने बनाई एक्सपर्ट कमिटी, 2 महीने में देगी रिपोर्ट
5 ITR: इनकम टैक्स से जुड़ा ये काम पहले से कर लें, रिटर्न भरने के बाद सीधे खाते में आ जाएगा रिफंड