आर्थिक आंकड़ों, रुपये की स्थिति पर निर्भर होगा बाजार का रुख

सीएसओ 12 जून को अप्रैल 2013 के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों की घोषणा करेगा। औद्योगिक उत्पादन फरवरी माह के 0.46 प्रतिशत की तुलना में मार्च में 2.5 फीसदी दर्ज किया गया था, जबकि 31 मार्च को समाप्त हुए वित्त वर्ष 2012-13 के दौरान औद्योगिक उत्पादन में एक फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।

आने वाले सप्ताह में शेयर बजारों का रुख रुपये की स्थिति, व्यापक आर्थिक आंकड़े और निवेश को लेकर विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के रुख पर काफी हद तक निर्भर होगा। रुपये के कमजोर पड़ने से आयात महंगा होगा, महंगाई बढ़ेगी और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा मौद्रिक सहूलियतें दिए जाने की संभावना कम हो जाएगी, और पिछले एक दशक से सर्वाधिक धीमी गति से हो रहे आर्थिक विकास पर भी प्रतिकूल असर पड़ेगा।

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) 12 जून (बुधवार) को अप्रैल 2013 के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों की घोषणा करेगा। औद्योगिक उत्पादन फरवरी माह के 0.46 प्रतिशत की तुलना में मार्च में 2.5 फीसदी दर्ज किया गया था, जबकि 31 मार्च को समाप्त हुए वित्त वर्ष 2012-13 के दौरान औद्योगिक उत्पादन में एक फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।

सीएसओ 12 जून को ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संयुक्त उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई के आंकड़े भी घोषित करेगा। ये आंकड़े मई माह के होंगे। इसके बाद 14 जून को सीएसओ मई माह के लिए थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित महंगाई के आंकड़े जारी करेगा।

रिजर्व बैंक 17 जून, 2013 को मौद्रिक नीति की मध्य-तिमाही समीक्षा करेगा। इसके पहले रिजर्व बैंक ने तीन मई को अपने प्रमुख नीतिगत दर रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती करते हुए इसे 7.25 फीसदी कर दिया था, जबकि नकद आरक्षी अनुपात में किसी तरह का बदलाव नहीं करते हुए इसे चार प्रतिशत बरकरार रखा था।

आनेवाले सप्ताह में निवेशकों की नजर औद्योगिक घरानों द्वारा वित्त वर्ष 2013-14 की पहली तिमाही के अग्रिम कर भुगतान पर होगी, जिससे औद्योगिक जगत की आय के बारे में पता चल सकेगा। मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए अग्रिम कर भुगतान की तिथि 15 जून है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी; निफ्टी 22,150 के पार, PSU बैंक, ऑयल एंड गैस में खरीदारी
2 PM Narendra Modi Nomination: प्रधानमंत्री ने गंगा घाट पर की पूजा, 'पुष्य नक्षत्र' में करेंगे नॉमिनेशन, कई दिग्‍गज रहेंगे मौजूद
3 Chabahar Port Deal: ईरान के साथ डील पर अमेरिका ने दी भारत को प्रतिबंधों की चेतावनी
4 कुमार मंगलम बिड़ला की अमेरिकी कंपनी नोवेलिस लाएगी IPO, $1.2 बिलियन जुटाने की योजना
5 वॉलमार्ट में सैकड़ों कर्मचारियों की होगी छंटनी! रिमोट जॉब वालों को बुलाया ऑफिस: सूत्र