भारत-पाकिस्तान तनाव का आर्थिक प्रभाव बेहद मामूली : अरुण जेटली

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भरोसा जताया है कि पाकिस्तान के साथ हाल के तनाव और भारत के विशेष बल के लक्षित हमले जैसी घटनाओं का अगर कोई आर्थिक प्रभाव होता है तो वह बहुत मामूली होगा.

वित्तमंत्री अरुण जेटली (फाइल फोट)

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भरोसा जताया है कि पाकिस्तान के साथ हाल के तनाव और भारत के विशेष बल के लक्षित हमले जैसी घटनाओं का अगर कोई आर्थिक प्रभाव होता है तो वह बहुत मामूली होगा.

टोरोंटो विश्वविद्यालय के रोटमैन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में लोगों को संबोधित करते हुए जेटली ने कहा कि बाजार और रुपए पर जो प्रभाव दिखे, वे अस्थायी थे और भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश निरंतर बढ़ रहा है.

उन्होंने कहा, जहां तक बाजार का संबंध है, हाल में जब यह खबर आई कि भारत ने उन स्थानों पर लक्षित हमले किए हैं जहां से आतंकवादी भारतीय सीमा में प्रवेश करते थे, तो इसे लेकर निश्चित रूप से कुछ आशंकाएं थीं.. जेटली ने कहा कि हाल के तनाव से जो आर्थिक प्रभाव होंगे, वह ‘अत्यंत मामूली’ होंगे.

उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह भारतीय सेना के पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों पर किए गए लक्षित हमले के बाद भारत और पाकिस्तान बीच तनाव काफी बढ़ गया है. इस हमले में भारत में प्रवेश करने की तैयारी में बैठे भारी संख्या में आतंकवादी मारे गए.

कश्मीर में उरी स्थित सैन्य शिविर पर आतंकवादियों के हमले के बाद लक्षित हमले किए गए. आतंकवादी हमले में सेना के 19 जवान शहीद हो गए. हालांकि पाकिस्तान ने भारत के लक्षित हमले के दावे को खारिज किया है और इसे ‘सीमा पार से’ गोलीबारी बताया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
2 Pesky Calls: अनचाही कॉल्स पर नई गाइडलाइंस तैयार! कंपनियों से लेकर एजेंट तक सब पर होगी कार्रवाई
3 Heatwave Alert: दिल्‍ली समेत उत्तर भारत में अगले 3 दिन पड़ेगी भयंकर गर्मी, लू का अलर्ट! जानिए क्‍या करें, क्‍या न करें
4 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
5 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग