अर्थव्यवस्था अब पहले से अधिक स्थिर, नए बैंक लाइसेंस कुछ सप्ताह में : चिदंबरम

वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने घरेलू अर्थव्यवस्था की गुलाबी तस्वीर पेश करते हुए आज कहा कि राजकोषीय और चालू खाते का घाटा काबू में आ चुका है तथा अर्थव्यवस्था 18 महीने पहले के मुकाबले अधिक स्थिर है।

वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने घरेलू अर्थव्यवस्था की गुलाबी तस्वीर पेश करते हुए आज कहा कि राजकोषीय और चालू खाते का घाटा काबू में आ चुका है तथा अर्थव्यवस्था 18 महीने पहले के मुकाबले अधिक स्थिर है।

चिदंबरम ने यहां रिजर्व बैंक के केन्द्रीय निदेशक मंडल की बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, अर्थव्यवस्था आज 18 महीने पहले के मुकाबले अधिक स्थिर है। यह सब डॉलर के मुकाबले रुपये की मजबूती और एफडीआई और एफआईआई दोनों तरह के निवेशकों की बढ़ी रुचि को देखते हुए परिलक्षित हो रहा है।

चिदंबरम ने 18 महीने पहले अगस्त 2012 में वित्तमंत्री का कार्यभार संभाला था। उन्होंने कहा कि 2013-14 के लिए राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा और चालू खाते का घाटा (कैड) 40 अरब डॉलर से नीचे रहेगा।

उन्होंने कहा, मुझे यह कहते हुए खुशी है कि रिजर्व बैंक और सरकार द्वारा किए गए उपायों से एक दूसरे को मदद मिल रही है और अर्थव्यवस्था में स्थिरता लाने का जो लक्ष्य हमने 18 महीने पहले रखा था वह पूरा हुआ है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
2 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय
3 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
4 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद