8-कोर इंडस्ट्रीज की ग्रोथ 14 महीने की ऊंचाई पर

जुलाई में 8.4% के मुकाबले अगस्त में 12.1% रही कोर सेक्टर की ग्रोथ

Source: Envato

भारत की 8-कोर इंफ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्रीज मजबूत प्रदर्शन करते हुए अगस्त महीने में 14 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गई.

जुलाई में 8.4% के मुकाबले अगस्त में 8-कोर इंडस्ट्री की ग्रोथ 12.1% रही. इस डेटा को केंद्र सरकार के वाणिज्य एवं सांख्यिकी मंत्रालय (Ministry of Commerce & Industry) ने जारी किया.

8-कोर इंडस्ट्रीज ब्रेक-अप (YoY)

  • कोल आउटपुट अगस्त में 17.9% की दर से बढ़ा. ये जुलाई में सालाना आधार पर 14.9% की दर से बढ़ा था.

  • क्रूड ऑयल आउटपुट 2.1% पर फ्लैट रहा

  • नेचुरल गैस आउटपुट बीते महीने 8.9% के मुकाबले अगस्त में 10% की दर से बढ़ा

  • रिफाइनरी प्रोडक्ट्स बीते महीने 3.6% की दर के मुकाबले अगस्त में 9.5% की दर से बढ़ा

  • फर्टिलाइजर प्रोडक्शन बीते महीने 3.3% के मुकाबले इस महीने 1.8% की दर से बढ़ा

  • स्टील आउटपुट 14.2% की दर के मुकाबले अगस्त में 10.9% की दर से बढ़ा

  • सीमेंट बीते महीने 6.9% के मुकाबले अगस्त में 18.9% रहा

  • इलेक्ट्रिसिटी आउटपुट जुलाई में 8% के मुकाबले अगस्त में 14.9% रहा.

जरूर पढ़ें
1 WPI May Data: 15 महीने की ऊंचाई पर थोक महंगाई दर, मई में 2.61% रही
2 FPIs को नहीं रास आ रहे फाइनेंशियल शेयर, लगातार दूसरे महीने की $1 बिलियन की बिकवाली
3 Core Sector Growth: अप्रैल में 8 कोर इंडस्ट्रीज ग्रोथ 6.2% रही; कोयला, इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर में ग्रोथ ज्यादा बेहतर
4 खरीदारों की राह देखती गाड़ियां, डीलर्स के पास 5 लाख कारों की इन्वेंट्री
5 मई में भारतीय बाजार में FIIs की भारी बिकवाली, इमर्जिंग मार्केट्स में सबसे ज्यादा आउटफ्लो