मंगलवार को होगा MPC के नए एक्सटर्नल मेंबर्स का ऐलान! सरकार ने नामों पर लगाई मुहर

7 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन दिवसीय मॉनिटिरी पॉलिसी कमिटी की अगली बैठक नए एक्सटर्नल मेंबर्स के साथ ही होगी.

Source: Canva

सरकार ने मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी के नए एक्सटर्नल मेंबर्स के नामों को फाइनल कर लिया है, मंगलवार को इन नए सदस्यों के नामों का ऐलान किया जा सकता है. वित्त मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से NDTV प्रॉफिट को ये एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है.

सूत्रों का कहना है कि भारत सरकार ने नए एक्सटर्नल मेंबर्स के नामों पर अपनी अंतिम मुहर लगा दी है. 7 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन दिवसीय मॉनिटिरी पॉलिसी कमिटी की अगली बैठक नए एक्सटर्नल मेंबर्स के साथ ही होगी.

4 अक्टूबर को खत्म हो रहा है कार्यकाल

MPC के तीन एक्सटर्नल मेंबर्स आशिमा गोयल, शशांक भिड़े और जयंत वर्मा का कार्यकाल 4 अक्टूबर को खत्म हो रहा है. ऐसे में नए एक्सटर्नल मेंबर्स का अगली पॉलिसी से पहले कमिटी में शामिल होना जरूरी है. आपको बता दें कि MPC में 6 सदस्य होते हैं, जिसमें RBI के तीन प्रतिनिधि होते हैं, जिसमें रिजर्व बैक गवर्नर भी शामिल हैं. बाकी तीन सदस्य एक्सटर्नल होते हैं, जिन्हें सरकार नियुक्त करती है. इस MPC की अध्यक्षता रिजर्व बैंक गवर्नर करते हैं.

एक इवेंट के दौरान पत्रकारों से बातचीत में रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांता दास ने भी कहा था कि मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी के नए एक्सटर्नल मेंबर्स की नियुक्ति समय पर होगी. उन्होंने कहा कि जाहिर है MPC की बैठक से पहले ही इन सदस्यों की नियुक्ति करनी होगी, जो कि 7 अक्टूबर को होने वाली है.

6 सदस्यों की कमिटी मिलकर ब्याज दरों पर फैसला करती है. सदस्यों फैसलों पर अपना वोट देते हैं, अगर फैसलों को लेकर ऐसी स्थिति बनती है जब वोट बराबर हो तों, रिजर्व बैंक गवर्नर का फैसला अंतिम और मान्य होता है. इसके बाद ही कमिटी के फैसलों को सार्वजनिक किया जाता है. साथ ही ये बताया जाता है कि कितने सदस्य फैसले के पक्ष में थे और कितने इसके खिलाफ थे.