Core Sector Growth: जून में 8 कोर इंडस्ट्रीज की ग्रोथ 8.2% दर्ज, पांच महीनों में सबसे तेज

जून में 8 कोर सेक्टर में 8.2% ग्रोथ दर्ज की गई है. ये 5 महीने के ऊपरी स्तर पर है.

Source: Canva

देश की अर्थव्यवस्था को लेकर अच्छी खबर है. जून में 8 कोर इंडस्ट्रीज के उत्पादन में शानदार बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कॉमर्स मिनिस्ट्री ने जो आंकड़े जारी किए हैं उसके मुताबिक, जून में 8 कोर सेक्टर में 8.2% ग्रोथ दर्ज की गई है.

महीने-दर-महीने के आधार पर देखें तो मई में 8 कोर इंडस्ट्रीज का उत्पादन 5% रहा था. इस बेसिस पर 8 कोर उत्पादन की ग्रोथ 5% से बढ़कर 8.2% हो गई है.

ICRA की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर के मुताबिक खनन और बिजली क्षेत्र में जून में सामान्य से अधिक वृद्धि से सालाना IIP ग्रोथ दर जून 2023 में 4-6% रहने का अनुमान है

कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली प्रमुख क्षेत्रों में शामिल हैं. IIP यानी इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में इन 8 इंडस्ट्रीज का करीब 40% योगदान है

8 कोर इंडस्ट्रीज ग्रोथ डेटा - जून 2023 (मई 2023 के मुकाबले)

  • सीमेंट आउटपुट में 15.5% के मुकाबले 9.4% की ग्रोथ

  • इलेक्ट्रिसिटी आउटपुट में 0.3% के मुकाबले 3.3% की ग्रोथ

  • स्टील प्रोडक्शन में 10.9% के मुकाबले 21.9% की ग्रोथ

  • फर्टिलाइजर प्रोडक्शन में 9.7% के मुकाबले 3.4 % की ग्रोथ

  • क्रूड ऑयल आउटपुट में 1.9% के मुकाबले 0.6%% की गिरावट

  • नेचुरल गैस आउटपुट में 0.3% के मुकाबले 3.6% की ग्रोथ

  • कोयला उत्पादन में 7.2% के मुकाबले 9.8% की ग्रोथ

  • रिफाइनरी प्रोडक्ट आउटपुट में 2.8% के मुकाबले 4.6% की ग्रोथ