अमेरिका की ट्रंप सरकार की ओर से जारी टैरिफ वॉर से पैदा हुई वैश्विक अनिश्चितता के बीच केंद्रीय उद्योग और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने इंडियन इंडस्ट्रीज को दो मंत्र दिए हैं. NDTV Profit Conclave में ऑनलाइन जुड़े केंद्रीय मंत्री गोयल ने भारतीय इंडस्ट्रीज को साहसी और आत्मविश्वासी बने रहने को कहा है.
पीयूष गोयल ने कहा, 'भारतीय उद्योगों को साहसी और आत्मविश्वासी बनने की सलाह दी जाती है. ये व्यवसायों के लिए एक सुनहरा अवसर है. जो लोग आज घबरा रहे हैं, उन्हें कल पछताना पड़ेगा.'
'अमेरिका को लेकर चिंता की जरूरत नहीं'
केंद्रीय मंत्री ने MAGA+MIGA= MEGA फॉर्मूले को विस्तार देते हुए कहा, 'PM मोदी से ज्यादा बेहतर डीलमेकर कोई नहीं है. हमारी चिंता दुनिया की नॉन-मार्केट इकोनॉमीज हैं, जहां हमारे प्रोडक्ट्स को बेचने में दिक्कत होती है, अमेरिका को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं.'
उन्होंने कहा, 'भारत और अमेरिका दोनों एक दूसरे को फायदा पहुंचा सकते हैं. भारत-US के बीच इंपोर्ट-एक्सपोर्ट को आसान बनाने पर काम कर रहे हैं.'
'आज जो घबरा रहे, कल पछताएंगे'
पीयूष गोयल ने कहा, 'अगले 20-25 वर्षों में बड़े पैमाने पर हमारे पास मौके होंगे. अगले 20-25 वर्षों में प्रति व्यक्ति आय 20,000 डॉलर से ज्यादा हो जाएगी. देश की GDP अगले 2-25 साल में 35 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ जाएगी.'
उन्होंने कहा, 'आज जो भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर घबरा रहे हैं वो कल पछताएंगे. अमेरिका के साथ संबंधों को लेकर चिंता करने की कोई वजह नहीं है. हमारे अमेरिका के साथ रक्षा, शिक्षा और कई दूसरे संबंध हैं.'
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि PM मोदी ने 140 करोड़ लोगों के क्वालिटी ऑफ लाइफ सुधारने का काम किया. उन्होंने लोगों को बेहतर आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य दूसरे सभी तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर देने का काम किया.'