RBI गवर्नर शक्तिकांता दास का साल का सबसे बड़ा इंटरव्यू; इकोनॉमी, पॉलिसी, रोजगार और बैंकिंग से जुड़े सवालों के बेबाक जवाब Live

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास का साल का सबसे बड़ा एक्सक्लूसिव इंटरव्यू.

Source : NDTV Profit
LIVE FEED

हमने RBI@100 का एजेंडा बनाया है : शक्तिकांता दास

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा कि

  • रिजर्व बैंक ने 90 साल पूरे किए, हमने RBI@100 का एजेंडा बनाया है

  • 10 साल के इस एजेंडे में कई नई चीजें भी जोड़ते रहेंगे

  • RBI को टेक्नोलॉजी के हिसाब से भविष्य के लिए तैयार करने का मकसद

  • बेस्ट सेंट्रल बैंकर बनाने में पूरी RBI की टीम की मेहनत रही है

'साइबर फ्रॉड को लेकर काफी जागरुकता लोगों के बीच फैलाई'

साइबर सिक्योरिटी पर RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा कि

  • 2-3 साल पहले तक न्यूजपेपर में साइबर फ्रॉड और मोबाइल फ्रॉड की खूब खबरें आती थीं

  • हमने साइबर फ्रॉड को लेकर काफी जागरुकता लोगों के बीच फैलाई

  • जागरुकता बढ़ने से अब कम लोग इस तरह के फ्रॉड का शिकार होते हैं

  • टेक्नोलॉजी की ग्रोथ के साथ साइबर सिक्योरिटी का रिस्क भी बढ़ता है

  • कोविड के दौरान बैंकों को साइबर अटैक को लेकर एडवाइजरी जारी की थी

  • फाइनेंशियल स्टैबिलिटी और नेशनल सिक्योरिटी के लिए साइबर सिक्योरिटी बड़ा खतरा

UPI पर RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने क्या कहा?

UPI पर RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा कि

  • कई देशों के साथ QR कोड आधारित पेमेंट सिस्टम शुरू किया

  • सिंगापुर के साथ भी फास्ट पेमेंट का सिस्टम शुरू किया

  • UAE के साथ भी फास्ट पेमेंट का सिस्टम शुरू करने वाले हैं

  • 6 देशों के साथ RBI प्रोजेक्ट नेक्सस के फाउंडिंग मेंबर में शामिल है

  • UPI का ग्लोबली विस्तार कर रहे हैं

Source : NDTV Profit

मुनाफे के लिए काम नहीं करते : शक्तिकांता दास

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा कि

  • RBI एक सार्वजनिक संस्था है, हम मुनाफे के लिए काम नहीं करते

  • RBI का फोकस मॉनिटरी और फाइनेंशियल स्थिरता बनाए रखने पर है

  • फिनटेक सेक्टर के सीरियस प्लेयर्स, RBI की पॉलिसी समझ रहे हैं

  • RBI का फिनटेक डिपार्टमेंट लगातार फिनटेक कंपनियों से संपर्क में रहता है

Source : NDTV Profit

'AI और कई नए तरीकों से हम सुपरविजन को बेहतर बना रहे हैं'

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा कि

  • AI और कई नए तरीकों से हम सुपरविजन को बेहतर बना रहे हैं

Source : NDTV Profit

RBI का एक्शन सिर्फ एक सुधारात्मक कार्रवाई : RBI गवर्नर

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा कि

  • कुछ संस्थाओं पर RBI का एक्शन सिर्फ एक सुधारात्मक कार्रवाई

  • हमें जहां दिक्कतें दिखती हैं हम उस संस्था से स्पष्ट रोडमैप मांगते हैं

  • सुपरवाइजरी प्रतिबंध, डिपॉजिटर और कंज्यूमर के हितों में होते हैं

बैंकिंग सेक्टर पर RBI गवर्नर ने क्या कहा?

बैंकिंग सेक्टर पर RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा कि

  • बैंकों को क्रेडिट और डिपॉजिट ग्रोथ में बैलेंस लाने पर काम करना होगा

  • क्रेडिट बढ़े और डिपॉजिट न बढ़े तो लिक्विडिटी की समस्या आती है

  • बैंक काफी आकर्षक दरों पर इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड के जरिए पैसा जुटा रहे हैं

  • बैंकों को डिपॉजिट के लिए नए प्रोडक्ट्स और सर्विसेज लाना चाहिए

Source : NDTV Profit

युवाओं का शेयर बाजार में निवेश करना अच्छा संकेत : RBI गवर्नर

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा कि

  • युवाओं का शेयर बाजार में निवेश करना, इंश्योरेंस लेना अच्छा संकेत है

सर्विसेज एक्सपोर्ट ने ग्लोबल मार्केट में अपनी पहचान बनाई है : RBI गवर्नर

साल के सबसे बड़े एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा कि

  • भारत के सर्विसेज एक्सपोर्ट ने ग्लोबल मार्केट में अपनी पहचान बनाई है

  • मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट में हमने काफी कुछ किया है लेकिन अभी और ग्रोथ करनी है

Source : NDTV Profit

पिछले कुछ साल में कई रिफॉर्म्स हुए हैं: शक्तिकांता दास

साल के सबसे बड़े एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा कि

  • महंगाई को काबू में रखने से निवेशकों का भरोसा भी बढ़ता है

  • महंगाई काबू में रहने से परचेजिंग पावर और खपत बढ़ती है

  • ग्रोथ के लिए सबसे बड़ा सपोर्ट कीमतों में स्थिरता से मिलता है

  • पिछले कुछ साल में कई रिफॉर्म्स हुए हैं

  • मॉनिटरी पॉलिसी फ्रेमवर्क, IBC, मेक इन इंडिया जैसे की रिफॉर्म हुए

  • रिफॉर्म्स आगे भी जारी रहने चाहिए, राज्यों को भी कई रिफॉर्म करने होंगे

Source : NDTV Profit

इकोनॉमिक ग्रोथ स्थिर और मजबूत बनी हुई है : शक्तिकांता दास

इकोनॉमिक ग्रोथ पर RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने एक्सक्लूसिव लाइव इंटरव्यू में कहा कि

  • देश की इकोनॉमिक ग्रोथ स्थिर और मजबूत बनी हुई है

  • सिर्फ कोर महंगाई कम होने को रिटेल महंगाई में गिरावट नहीं मान सकते

  • आम लोगों की खपत में 46% हिस्सा फूड पर खर्च होता है

  • महंगाई पर हमारा फोकस, ग्रोथ पर लगातार नजर बनाए हुए हैं

  • महंगाई 4% के करीब टिकी रहेगी तो उसके हिसाब से पॉलिसी बनाएंगे

'महंगाई को लंबी अवधि में 4% के आसपास स्थिर रखने का लक्ष्य'

महंगाई पर गवर्नर शक्तिकांता दास ने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि

  • देश में महंगाई अब काबू में आ रही है लेकिन 4% का लक्ष्य अभी थोड़ा दूर

  • महंगाई को लंबी अवधि में 4% के आसपास स्थिर रखने का लक्ष्य

  • महंगाई को काबू करने में ग्रोथ पर कोई खास असर नहीं हुआ

Source : NDTV Profit

कोविड और उसके बाद का समय चुनौतियों भरा था : शक्तिकांता दास

गवर्नर शक्तिकांता दास ने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि

  • वो दौर जियो पॉलिटिकल ही नहीं जियो इकोनॉमिक संकट का भी था

  • भारत ने कोविड के बाद की चुनौतियों का बहुत अच्छे से मुकाबला किया

  • कोविड ने ग्लोबल इकोनॉमी में हमेशा के लिए आउटपुट का नुकसान किया

Source : NDTV Profit

'RBI की पॉलिसी को सरल भाषा में पेश करने पर फोकस'

  • आम लोगों की नजर में RBI एक रहस्यमयी संस्था है

  • RBI की पॉलिसी को सरल भाषा में पेश करने पर फोकस

  • RBI के कामकाज और पॉलिसी को लोगों तक पहुंचाने पर ध्यान दिया

साल का सबसे बड़ा एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

इंडिया की इकोनॉमिक ग्रोथ और RBI की प्लानिंग पर गवर्नर शक्तिकांता दास का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू.

RBIके गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने मौद्रिक नीति समिति (MPC) की द्विमासिक बैठक के नतीजे की घोषणा की.
जरूर पढ़ें
1 RBI Governor Exclusive: महंगाई पर लगाम लगाई; भले 4% के नीचे, लेकिन रेट कट आंकड़ों पर निर्भर