भारतीय रिजर्व बैंक की 4 से 6 दिसंबर तक चली मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग के बाद केंद्रीय बैंक ने लगातार 11वीं बार भी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. रेपो रेट पिछली 11 पॉलिसीज से 6.5% पर बरकरार है. RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने लिए गए फैसलों के बारे में बताया, जिस पर हमने आपको तमाम अपडेट्स दी. अब RBI गवर्नर की अध्यक्षता वाली मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी के अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम सवालों के जवाब दिए.
RBI-MPC मीटिंग पर JP मॉर्गन की टिप्पणी
जैसी उम्मीद थी, MPC ने नरम रुख अपनाया
बैंक के CRR में 50 BPS की कटौती से फरवरी में कटौती का रास्ता खुला है
RBI के लिए महंगाई पूर्वानुमान को बढ़ाना और उसी मीटिंग में कटौती करना थोड़ा अजीब होगा
फरवरी में ब्याज दरों में कटौती तभी संभव है, जब
फरवरी तक महंगाई RBI के अनुमानों के अनुरूप रहे
CPI पर RBI आश्वस्त हो कि ये 4% के स्तर पर ही रहे
CPI पर ज्यादा आश्वस्त होने पर RBI, ग्रोथ पर काम करेगा
RBI के GDP पूर्वानुमान 6.6% (अनुमानित 6.4%) में मामूली गिरावट का जोखिम दिख रहा है
CRR में किस्तों में कटौती से सिस्टम में 1.16 लाख करोड़ रुपये की सस्टेनेबल लिक्विडिटी आएगी
गवर्नर ने BRICS करेंसी पर साफ की तस्वीर
BRICS करेंसी के सवाल पर RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा, 'ये एक ऐसा विचार था जिसे सदस्य देशों में से एक देश ने उठाया था. इस पर अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है.'
उन्होंने कहा कि हमने डॉलर को खत्म करने के इरादे से कोई कदम नहीं उठाया है. हमने वोस्ट्रो खाते खोलने की अनुमति दी है और स्थानीय मुद्रा व्यापार के लिए दो देशों के साथ समझौते किए हैं.
उन्होंने कहा, 'कभी-कभी एक करेंसी पर निर्भरता से समस्याएं हो सकती हैं. भारतीय व्यापार को जोखिम से बचाने के लिए कुछ कदम उठाए गए हैं.'
गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा, 'डी-डॉलराइजेशन की बात अभी तक नहीं की गई है; बल्कि ये अभी एक कहानी की तरह है. उन्होंने कहा, यदि अमेरिका टैरिफ बढ़ाता है, तो ये कोई अलग घटना नहीं होगी. ये कहना मुश्किल है कि अमेरिका की ओर से हाई टैरिफ के जवाब में हमारा एकतरफा कदम क्या होगा.'
इंश्योरेंस की मिस सेलिंग पर RBI
इंश्योरेंस की मिस-सेलिंग पर RBI के दिशानिर्देश पहले से ही हैं. इनके उल्लंघन पर हम कार्रवाई करते हैं. वहीं, इंश्योरेंस सेक्टर में बैंकों की हिस्सेदारी और निवेश के सवाल पर RBI की ओर से बताया गया कि इसके लिए एक ड्राफ्ट जारी किया गया है, इस पर फीडबैक का इंतजार कर रहे हैं. इस आधार पर भविष्य के लिए दिशानिर्देश तय किए जाएंगे.
बैलेंस शीट देख कर नहीं लेते फैसले
RBI के डिप्टी गवर्नर ने कहा,
दिसंबर के दूसरे हिस्से और जनवरी में लिक्विडिटी की कमी रहेगी
बैंकों की बैलेंस शीट देखकर पॉलिसी या लिक्विडिटी के फैसले नहीं लेते हैं
सरकार के साथ को-ऑर्डिनेशन
डॉ माइकल पात्रा ने कहा,
हमारे मन में किसी बात को लेकर चिंता होती है तो हम सरकार को बताते हैं
सरकार के साथ हमारा को-ऑर्डिनेशन था और ये आगे भी जारी रहेगा
CRR का काम पूरा हुआ: डॉ पात्रा
कैश रिजर्व रेश्यो को घटाए जाने के सवाल पर डॉ माइकल पात्रा ने कहा, 'CRR में बढ़ोतरी अप्रैल 2022 में एक अस्थाई उपाय के रूप में की गई थी. CRR ने अपना काम पूरा कर लिया था, अब इसे सामान्य करने का समय आ गया था.'
'महंगाई के घोड़े को बांधकर रखने का प्रयास'
महंगाई पर उन्होंने कहा, 'घोड़े ने भागने का बहुत बहादुरी भरा प्रयास किया है, पर हमारा प्रयास है कि उसे कसकर बांधकर रखा जाए.' हमारा प्रयास हमेशा महंगाई और ग्रोथ पर हमें दिए गए आदेश का पालन करना है.
डिमांड और सप्लाई, दोनों मोर्चे पर दिक्कत
RBI के डिप्टी गवर्नर डॉ माइकल पात्रा ने कहा, 'डिमांड के मोर्चे पर मुख्य समस्या निवेश की है, जबकि सप्लाई के मोर्चे पर मुख्य समस्या मैन्युफैक्चरिंग है और ये दोनों समस्याएं आपस में जुड़ी हैं.'
RBI गवर्नर ने रखी 5 बातें
RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सवालों से पहले अपने बयान में कहा,
MPC महंगाई और ग्रोथ के बीच संतुलन बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो हाल ही में अस्थिर हो गया है.
RBI महंगाई और ग्रोथ के संतुलन को बहाल करने के लिए विभिन्न इंस्ट्रूमेंट्स इस्तेमाल करेंगे और नीतिगत फैसले लेंगे.
महंगाई के लक्ष्य की विश्वसनीयता को बनाए रखने की जरूरत है.
सतत विकास के लिए महंगाई को नीचे लाना होगा.
RBI के भविष्य के कार्यों के लिए विवेक, व्यावहारिकता और समयबद्धता मार्गदर्शक सिद्धांत बने रहेंगे.
MPC के अन्य महत्वपूर्ण फैसले
RBI ने अपने कम्यूनिकेशन टूलकिट में पॉडकास्ट को जोड़ने का प्रस्ताव रखा
2019 में लॉन्च किए गए FX रिटेल प्लेटफॉर्म को अब NPCI के भारत कनेक्ट प्लेटफॉर्म से जोड़ने का प्रस्ताव है
छोटे किसानों के लिए कर्ज की सीमा 1.6 लाख से बढ़ाकर 2 लाख रुपये किया
(ये कर्ज किसानों को कुछ गिरवी रखे बिना मिलता है)
RBI ने "mule accounts" यानी हेरफेर करने वालों के खातों पर नजर रखने के लिए themulehunter.ai तैयार किया है
themulehunter.ai की मदद से डिजिटल फ्रॉड रोकने में मदद मिलेगी
...ताकि कैपिटल इनफ्लो बढ़े
केंद्रीय बैंक के गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा,
कैपिटल इनफ्लो को बढ़ाने के लिए FCANRB डिपॉजिट्स पर ब्याज दर की अधिकतम सीमा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है
बैंकों को 1-वर्षीय FCANRB डिपॉजिट्स के माध्यम से ओवरनाइट अल्टरनेटिव रेफरेंस रेट 400 BPS अधिक दर पर फंड जुटाने की अनुमति दी गई है, जो अभी 250 BPS है
3-5 वर्ष की परिपक्वता पर FCANRB डिपॉजिट्स दरों की अधिकतम सीमा भी बढ़ाई गई
डिपॉजिट्स डिपॉजिट्स दर में छूट 31 मार्च, 2025 तक उपलब्ध रहेगी