RBI MPC में होगी दरों में कटौती? क्या कहते हैं अर्थव्यवस्था के आंकड़े

मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी इस हफ्ते FY2024-25 की दूसरी द्विमासिक पॉलिसी बैठक करेगी. इस बात की बड़ी संभावना है कि कमेटी दर और रुख में कोई बदलाव नहीं करने वाली है.

Source: NDTV Profit

मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (RBI MPC) इस हफ्ते FY2024-25 की दूसरी द्विमासिक पॉलिसी बैठक करेगी. इस बात की बड़ी संभावना है कि कमेटी दर और रुख में कोई बदलाव नहीं करे है. हालांकि अप्रैल में हेडलाइन कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) महंगाई थोड़ी घटकर मार्च में 4.85% से घटकर सालाना 4.83% पर पहुंच गई.

हालांकि, कोर CPI महंगाई (Inflation) कई साल के सबसे निचले स्तर 3.4% पर रही. ये जून 2017 के बाद का सबसे कम लेवल है.

मॉनसून के अनुमान का होगा असर

दूसरी तरफ फूड और बेवरेज महंगाई अप्रैल में बढ़कर 7.9% पर पहुंच गई जो चार महीने का सबसे ऊंचा स्तर है. लगातार छठे महीने ये 7% के लेवल से ऊपर रही है.

भारतीय मौसम विभाग का दक्षिण-पूर्वी मॉनसून के लिए दूसरे स्तर का अनुमान 106% है. ये सामान्य से अधिक मॉनसून का संकेत देता है. इसके साथ कमजोर पड़ती अल नीनो की स्थिति और ला नीना में बदलाव से मॉनसून की स्थिति, खरीफ फसल का आउटपुट में सुधार आ सकता है और कम महंगाई की उम्मीद है.

ICRA का अनुमान है कि मई में CPI महंगाई बेस इफेक्ट और हीटवेव की वजह से थोड़ी बढ़कर करीब 5% पर पहुंच सकती है. हालांकि अप्रैल और जून के बीच बेहतर बेस इफेक्ट की वजह से जुलाई और अगस्त में महंगाई घटकर 2.5–3.5% के बीच रह सकती है.

महंगाई के आंकड़ों का कैसा असर?

मॉनसून के समय पर आने और समान तौर पर वितरित रहने से कृषि आउटपुट को समर्थन मिलेगा और खाद्य महंगाई को भी काबू में रखने में मदद मिलेगी. कुल मिलाकर ICRA ने FY2025 के लिए ICRA ने CPI महंगाई 4.6% रहने का अनुमान जताया है. ये मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी के 4.5% के अनुमान से थोड़ा ज्यादा है.

आर्थिक ग्रोथ के मामले में भारत की पिछली वित्तीय तिमाही में GDP और GVA ग्रोथ घटकर क्रमश: 7.8% और 6.3% पर पहुंच गई है. कुल मिलाकर हाल के ग्रोथ के ट्रेंड और MPC अनुमान दिखाते हैं कि दरों में कटौती को साल के आखिरी छह महीनों तक टाला जा सकता है.

(लेखक: अदिति नायर)

अदिति नायर ICRA में चीफ इकोनॉमिस्ट हैं.

Also Read: RBI MPC Updates: एक्सचेंज ट्रेडेड करेंसी डेरिवेटिव पर सख्ती क्यों? RBI ने दिया जवाब

जरूर पढ़ें
1 मई में महंगाई के मोर्चे पर मिली हल्की राहत; रिटेल महंगाई दर 4.75% रही
2 RBI Monetary Policy Live Updates: दरों में नहीं हुआ कोई बदलाव, रेपो रेट 6.5% पर बरकरार
3 RBI MPC Preview: एक बार फिर से ब्याज दरों में बदलाव नहीं होने का अनुमान
4 ICRA ने अदाणी टोटल गैस की लॉन्ग टर्म रेटिंग बढ़ाकर 'AA' की, कंपनी की मजबूत होती वित्तीय स्थिति को बताया वजह
5 CPI April Data: रिटेल महंगाई अप्रैल महीने में 4.83% रही, 11 महीने के निचले स्तर पर आई