वर्ल्ड बैंक ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, कहा- 7% की दर से बढ़ेगी इंडियन इकोनॉमी

वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, चुनौतीपूर्ण वैश्विक माहौल के बावजूद भारत की विकास दर मजबूत बनी हुई है.

वर्ल्ड बैंक ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2025 के लिए भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ाकर 7% कर दिया. एग्री सेक्‍टर में ग्रोथ और ग्रामीण मांग (Rural Demand) में सुधार को देखते हुए मौजूदा वित्त वर्ष के लिए भारतीय इकोनॉमी के ग्रोथ अनुमान को बढ़ाया.

इससे पहले वर्ल्ड बैंक ने जून में अनुमान दिया था कि इंडियन इकोनॉमी 6.6% की रफ्तार से बढ़ेगी. इससे पहले IMF ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान रिवाइज किया था.

मजबूत बनी हुई है भारत की स्थिति

मंगलवार को जारी वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, चुनौतीपूर्ण वैश्विक माहौल के बावजूद भारत की विकास दर मजबूत बनी हुई है. वर्ल्ड बैंक के सीनियर इकोनॉमिस्‍ट रान ली ने कहा कि माॅनसून में सुधार और निजी खपत के कारण भारतीय GDP के पूर्वानुमान को संशोधित किया गया है.

वर्ल्ड बैंक ने इंडिया डेवलपमेंट अपडेट में कहा कि दक्षिण एशिया क्षेत्र के बड़े हिस्से के लिए जिम्मेदार भारत की विकास दर 2024-25 में 7% पर मजबूत रहने की उम्मीद है.

वर्ल्ड बैंक ने कहा कि कृषि में सुधार, इंडस्‍ट्री में आई मामूली नरमी की आंशिक रूप से भरपाई करेगा. साथ ही ये भी कहा कि सर्विस मजबूत बनी रहेंगी. वर्ल्ड बैंक ने कहा कि कृषि में अपेक्षित सुधार के कारण रुरल कंजप्‍शन में सुधार होगा.

Also Read: भारत के लिए IMF के GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाए जाने के क्‍या मायने हैं, चीन-अमेरिका से कितनी बेहतर है स्थिति?