World Economic Outlook April 2025: IMF ने 2025 के लिए ग्लोबल GDP ग्रोथ का अनुमान 3.3% से घटाकर 2.8% किया

IMF ने कहा है कि भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा.

Source : Canva

अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर अच्छी खबर नहीं है. IMF यानी इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड ने वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट जारी की है. IMF ने ग्लोबल GDP ग्रोथ का अनुमान 3.3% से घटाकर 2.8% किया है. यही नहीं IMF ने कहा है कि भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा. IMF का कहना है कि भारत का ग्रोथ आउटलुक अपेक्षाकृत स्थिर है.

IMF का कहना है कि भारत की ग्रोथ को निजी खपत से समर्थन मिला है, खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में.

IMF ने FY26 में भारत के GDP ग्रोथ का अनुमान घटाकर 6.2% कर दिया है. जो इस साल जनवरी से 30 बेसिस प्वाइंट से कम है. वित्त वर्ष 2027 के लिए भारत की GDP ग्रोथ रेट 6.3% रहने का अनुमान लगाया है, जो इस साल जनवरी से 20 बेसिस प्वाइंट कम है.

Source : Bloomberg

IMF ने अमेरिका के लिए भी ग्रोथ का अनुमान जारी किया है. IMF ने 2025 के लिए अमेरिकी ग्रोथ पूर्वानुमान को 90 बेसिस प्वाइंट घटाकर 1.8% किया है.

IMF ने इस वर्ष और अगले वर्ष के लिए ग्लोबल ग्रोथ के अपने पूर्वानुमानों को भी कम कर दिया है. साथ ही चेतावनी दी है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के टैरिफ से वैश्विक व्यापार युद्ध छिड़ने के कारण भविष्य में स्थिति और खराब हो सकती है.

IMF ने FY26 GDP ग्रोथ पूर्वानुमान को 6.2% किया है. वहीं, FY27 GDP ग्रोथ पूर्वानुमान को 6.3% कर दिया है.

Also Read: क्यों सबसे तेज रहेगी इंडिया की इकोनॉमिक ग्रोथ? IMF की डिप्टी MD, गीता गोपीनाथ ने बताई वजहें